राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में माचलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोघटपुर जोड़ के समीप गुरुवार की रात एक रेनाॅल्ट ट्राइबर कार में अचानक आग लग गई। बढ़ती आग की लपटों को देखकर चालक ने लाॅक कार का कांच तोड़ा और कूंदकर अपनी जान बचाई, लेकिन कार में रखे 50 हजार नकद व मोबाइल जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू किया। पुलिस ने शुक्रवार को आगजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात ग्राम गोघटपुर गांव के समीप रेनाॅल्ट ट्राइबर कार में अचानक आग लग गई। आग की बढ़ती लपटों को देखकर चालक ने खिड़की का कांच तोड़कर बाहर छलांगकर अपनी जान बचाई, वहीं कार में रखे पचास नकद व मोबाइल जलकर खाक हो गए। बताया कि ग्राम लसुड़ल्या निवासी भारतसिंह चौहान अपनी कार से गोघटपुर से रुपये लेकर लौट रहा था। तभी डेम के समीप घाटी क्षेत्र में कार के बोनट से धुंआ निकला और तेजी से आग भड़क गई। आगजनी में पचास हजार रुपये नकद व कीमती मोबाइल सहित कार पूरी तरह से जल गई। आग किन कारणों के चलते लगी, इसका वास्तविक पता नही लग सका। थाना प्रभारी पूजा परिहार का कहना है कि कार एलपीजी सिलेंडर से चलाई जा रही थी, प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की गई है।
You may also like

कटरीना के अलावा 2025 में इन अभिनेत्रियों ने दिया बेबी बॉय को जन्म, धूमधाम से किया घर में स्वागत

अमेरिका जाकर IT सेक्टर में जॉब चाहिए? यहां देखें टॉप-10 कंपनियां, जो दे रहीं सबसे ज्यादा जॉब्स

ये 5ˈ चीज़े खाना शुरू कर दो, खून की कमी जड़ से होगी खत्म। हीमोग्लोबिन लेवल्स को तेजी से बढ़ाने के 100% नेचुरल तरीके﹒

iPhone 18 Pro Leaks: अंडर-डिस्प्ले Face ID और नए कैमरे से ये फोन उड़ा देगा सबके होश!

आईपीएल 2026: एमएस धोनी खेलेंगे, सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने किया कंफर्म





