जयपुर। उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हुई बर्फबारी का असर अब राजस्थान में भी दिखने लगा है। राज्य में पिछले दो दिनों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे लुढ़क गया है।
शुक्रवार को प्रदेश के पांच शहरों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में रहा। नागौर, जयपुर, अजमेर और उदयपुर समेत कई शहरों में सीजन की सबसे ठंडी रात रही।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार राज्य में अगले एक सप्ताह तक आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा।
पिछले 24 घंटों में बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के जिलों में सुबह और शाम के समय उत्तरी हवाओं का प्रभाव ज्यादा रहा। नागौर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस मापा गया। अजमेर में भी सीजन की सबसे ठंडी रात रही, यहां तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के चलते राजस्थान में आसमान पूरी तरह साफ हो गया है। प्रदूषण का स्तर गिरने से मौसम सुहावना बना हुआ है। सुबह से ही धूप तेज रही और दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई।
बाड़मेर में अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 33.3, फलोदी में 31.8, बीकानेर में 30.8, जोधपुर में 30.6, पिलानी में 30.5 और टोंक में 30.1 डिग्री सेल्सियस रहा। शेष अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में रात का तापमान गिर सकता है, जिससे सर्दी और बढ़ने की संभावना है।
You may also like

मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा

पीएम मोदी ने 'लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस' का वर्चुअल उद्घाटन किया, यात्रियों ने साझा किया अनुभव

Uproar Over Burning Of Effigy Of Dhirendra Krishna Shastri : दतिया में धीरेंद्र शास्त्री का पुतला फूंके जाने पर बवाल, भीम आर्मी और हिंदू संगठनों के बीच झड़प, हालात तनावपूर्ण

पत्नी सेˈ बोला पति- चलो घूम आते हैं फिर बाइक से निकल गए दोनों लॉज में बुक कराया कमरा खेला ऐसा खेल मचा बवाल﹒

बिहार सत्य-अहिंसा की भूमि, यहां 'कट्टा' नहीं, विकास की सरकार चाहिए : एनडीए





