राजगढ़। खिलचीपुर थाना क्षेत्र में ग्राम मांडाखेड़ा जोड़ के समीप तेज रफ्तार दो बाइकें आमने- सामने से भिड़ गई, हादसे में एक बाइक सवार 25 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक चालक उसका पति और मासूम बेटा सुरक्षित रहे। दुर्घटना के बाद अन्य बाइक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम मांडाखेड़ा जोड़ के समीप तेज रफ्तार दो बाइकें आमने-सामने से भिड़ गई। हादसे में बाइक सवार 25 वर्षीय रेखाबाई पत्नी विष्णु तंवर निवासी रामपुरिया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका पति विष्णु तंवर और 14 माह का बेटा सुरक्षित रहे। बताया गया है कि पति-पत्नी ग्राम डालूपुरा से सोयाबीन की फसल काट कर अपने गांव रामपुरिया लौट रहे थे। तभी मांडाखेड़ा जोड़ के समीप हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद परिवार और गांव में शोक की लहर छा गई। पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
You may also like
सुल्तानपुर वालों की बदल जाएगी किस्मत! एक्सप्रेसवे के किनारे बनेगा बड़ा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, सरकार ने खरीदी जमीन
ट्रंप ने गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए 20 सूत्रीय शांति योजना की घोषणा की
UP में आज मौसम के दो रंग: कहीं छाए रहेंगे बादल, तो कहीं होगी झमाझम बारिश
झारखंड वालों, सावधान! मानसून जाते-जाते दिखाएगा अपना रौद्र रूप, भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी
Weather Update: राजस्थान में बदला मौसम, आज कई जिलों में बारिश का अलर्ट, जयपुर में बूंदा बांदी का दौर