
धर्मशाला । तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने परम पावन पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक प्रकट किया है। धर्मगुरु ने भारत के अपोस्टोलिक नन्सियो लियोपोल्डो गिरेली को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक जताते हुए अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।
उन्होंने लिखा कि वे अपने आध्यात्मिक भाइयों, बहनों और दुनिया भर में अपने अनुयायियों के लिए प्रार्थना और संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि परम पावन पोप फ्रांसिस ने खुद को दूसरों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। अपने कार्यों से वह लगातार यह प्रकट करते रहे कि कैसे एक सरल, लेकिन सार्थक जीवन जिया जाए। हम उन्हें जो सबसे अच्छी श्रद्धांजलि दे सकते हैं, वह है एक स्नेही व्यक्ति बनना है। इसके अलावा जहां भी और जिस भी तरह से हम दूसरे की सेवा कर सकते हैं। परम पावन ने अपने पत्र को अपनी प्रार्थनाओं के साथ समाप्त करते हुए महान आत्मा की शांति की कामना की है।
You may also like
IPL 2025: शुभमन गिल और साई सुदर्शन के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, कर दिया ये बड़ा कारनामा
मुरलिया में मचा पंचायत विवाद, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी बनी मुद्दा
रूह अफ़ज़ा पर टिप्पणीः हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव को लगाई फटकार
ट्रक पर बड़े अक्षरों में लिखा था आज हो या कल शराब पीकर मत चल', जब पुलिस ने ट्रक को रोका तो… ι
बलात्कारियों को नामर्द बनाने का कानून! पाकिस्तान का सख्त फैसला