नालंदा (बिहारशरीफ)।बिहार में नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारी गांव के समीप सरमेरा–बिहटा मार्ग पर मंगलवार की सुबह ट्रक के टक्कर से बाइक सवार बच्ची की मौत हो गई। जबकि, बच्ची के पिता व भाई दुर्घटना में जख्मी हो गए। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा व चालक पर कार्रवाई की मांग करते हुए, सड़क जाम कर दिया। मृतका चंदुआरा गांव निवासी नीतीश कुमार की 10 साल की बेटी नित्या कुमारी है। जख्मी पिता और भाई ढोलू कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।
घटना के संबंध में परिवारवालों ने बताया कि नीतीश अपनी बेटी और बेटे को बाइक पर बिठाकर स्कूल पहुंचाने बिहारशरीफ जा रहे थे। उसी दौरान ट्रक, बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर बच्ची की मौत हो गई। मौत से गुस्साए परिजनों ने मुआवजा व कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। हंगामा की सूचना पाकर पहुंची पुलिस व जनप्रतिनिधियों ने समझा बुझाकर जाम हटाया। तब करीब दो घंटे भर बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हुआ। ग्रामीणों की मानें तो घना कोहरा के कारण हादसा हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया है। पुलिस द्वारा अग्रेतर कार्रवाई जारी है।
You may also like

Bihar Election First Phase District Wise: पहले चरण में किस जिले की किस सीट पर वोटिंग, एक-एक विधानसभा क्षेत्र का नाम जानें

Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनाव में जातिगत पॉलिटिक्स हावी, पर धीरेंद्र शास्त्री की कुछ अलग है राय

IMF से किस देश ने ली सबसे ज्यादा खैरात, पाकिस्तान तो चौथे पर, फिर पहले नंबर पर कौन है

महागठबंधन का मतलब भय, एनडीए का मतलब भरोसा: शिवराज सिंह चौहान

बांग्लादेश में म्यूजिक टीचर्स की भर्ती रद्द, कट्टरपंथियों के सामने झुकी यूनुस सरकार




