भोपाल । सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह ने तीसरी बार माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि 'ये मेरी भाषाई भूल थी। इसके लिए मैं बहन सोफिया कुरैशी और देशवासियों से माफी मांगता हूं। मंत्री विजय शाह ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि किसी को ठेस पहुंचाना मेरा उद्देश्य नहीं था। भूल वश कहे शब्दों के लिए फिर से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।
दरअसल, मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताया था। उनकी टिप्पणी के बाद मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। मंत्री शाह ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, लेकिन वहां भी उन्हें राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी माफी को नामंजूर कर उनके बयान को लेकर एसआईटी गठित कर जांच के आदेश दे दिए है। जिसके बाद तीन सदस्यीय एसआईटी मामले की जांच में जुटी है। एसआइटी को 28 मई तक सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट प्रस्तुत करना है।
एसआइटी की जांच के बीच मंत्री विजय शाह ने पत्र, वीडियो और ऑडियो संदेश जारी कर माफी मांगी है। उन्होंने बिना किसी को संबोधित करते हुए पत्र की शुरुआत 'जय हिंद' से की है। अपने लैटर हेड पर जारी पत्र में उन्होंने लिखा है कि पिछले दिनों पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मैं मन से बहुत विचलित और दुखी हूं। मेरा राष्ट्र के प्रति अपार प्रेम और भारतीय सेना के प्रति आदर एवं सम्मान हमेशा से रहा है। मेरे द्वारा कहे गए शब्दों से समुदाय, धर्म और देशवासियों को दुख पहुंचा है, यह मेरी भाषाई भूल थी।
विजय शाह ने आगे लिखा कि मेरा आशय किसी भी धर्म, जाति एवं समुदाय को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मैं भूलवश अपने द्वारा कहे गए शब्दों के लिए भारतीय सेना, बहन सोफिया से और सभी देशवासियों से पूरी तरह क्षमा प्रार्थी हूं और फिर से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।
इससे पहले विजय शाह ने टिप्पणी पर विवाद बढ़ने के बाद 13 मई को मीडिया से बातचीत में और अगले दिन 14 मई को वीडियो जारी कर माफी मांगी थी। विजय शाह ने इंदौर जिले के मानपुर क्षेत्र में 11 मई को विवादित बयान दिया था। उन्होंने एक सभा में कर्नल सोफिया कुरैशी को पाकिस्तानी आतंकवादियों की बहन बता दिया था।
विजय शाह के बयान से पार्टी का केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व बहुत नाराज है। कांग्रेस भी इसे बड़ा मुद्दा बनाकर विजय शाह का त्यागपत्र मांग रही है। विजय शाह का मंत्री पद जाने से लेकर गिरफ्तारी तक की आशंका बनी है। ऐसे में डैमेज कंट्रोल के लिए उन्होंने फिर माफी मांगी है।
You may also like
DA Hike 2025: जुलाई में कर्मचारियों की सैलरी में लगेगा चार चांद, जानें कितने % बढ़ेगा महंगाई भत्ता!
Taslima Nasreen's Strict Reaction On Mohammad Yunus : जेल में डाल दो, मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे की अटकलों पर तसलीमा नसरीन की तीखी प्रतिक्रिया
Weather havoc in Chennai: तेज आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
VIDEO: अभिषेक शर्मा ने भुवी को मारा गगनचुंबी छक्का, तोड़ा डाला गाड़ी का शीशा
8th Pay Commission: कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा धमाका! जानिए अब कितनी होगी बढ़ोतरी