राजगढ़। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम लसुल्डियागुर्जर पीहर में 22 वर्षीय महिला ने दालान में म्याल से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम लसुल्डियागुर्जर निवासी 22 वर्षीय रानी पत्नी नीरज गुर्जर ने दालान में म्याल से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि महिला की दो साल पहले गनियारी गांव के नीरज गुर्जर से शादी हुई थी और वह पिछले 15 दिनों से मायके लसुल्डियागुर्जर में थी। महिला कुछ दिनों से बुखाव व टाइफाइड से पीड़ित थी, घटना के दौरान उसके परिजन खेत पर सोयाबीन काटने गए थे, परिजनों ने लौटकर देखा तो रानी फांसी के फंदा पर लटकी मिली। महिला ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
You may also like
नकली बायो उर्वरक बेचने वाली इकाइयों पर किरोड़ीलाल मीणा का एक्शन, कबत किये 64 हजार बैग
आयड़ नदी में बहे युवक का शव 25 दिन बाद मिला, प्रतापनगर के रवि वाल्मीकि के रूप में हुई शिनाख्त
PM मोदी की क्रिकेट पोस्ट पर कांग्रेस का हमला, सुप्रिया श्रीनेत बोलीं – शहीदों की तुलना खिलाड़ियों से करना शर्मनाक
नवरात्रि 2025: दुर्गा अष्टमी और संधि पूजा का महत्व
कर्नाटक की गुफा में मिली रूसी महिला बच्चों के अपने वतन लौटी