इंदौर । मध्य प्रदेश के इंदौर-खंडवा रोड़ (सिमरोल रोड) पर शुक्रवार की रात करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है, जिसमें दोनों तरफ हजारों वाहन फंसे हुए हैं। जाम की शुरुआत घाट सेक्शन में वाहनों के खराब होने और 7 दिनों से लावारिस खड़े एक डंपर के कारण हुई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि जाम को खुलवाने के लिए चार थानों की पुलिस को मौके पर लगना पड़ा। जाम को खुलवाने के लिए सिमरोल, बलवाडा, महू और तेजाजी नगर थाने की टीम लगी हुई है। बताया जाता है कि रास्ते में गाड़ी खराब होने के बाद गलत साइड से निकलने के चलते यहां यह स्थिति बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, सिमरोड रोड पर रास्ते में एक माल भरा डंपर करीब 7 दिनों से खराब पड़ा है। स्थानीय लोगों और पुलिस ने उसे हटाने की जानकारी कई बार दी, लेकिन उसे नहीं हटाया गया। यह डंपर ही जाम का मुख्य कारण बना हुआ था, जिससे सड़क संकरी हो गई थी। इसके साथ ही शुक्रवार को यहां दो से ओर बड़ी गाड़ियां खराब हो गई। जिसमें घाट सेक्शन में जाम की स्थिति बन गई। रात तक यहां कई किलोमीटर लंबा जाम गया। यहां वाहन काफी संख्या में गुत्थमगुथा होकर रेंगते हुए चल रहे हैं। इसे लेकर ग्रामीण के तीन और शहर के एक थाने की टीम मौके पर मौजूद है। ट्रैफिक को ठीक करने के लिए कई जवान मौके पर लगे हुए हैं।
You may also like

Bihar: छठ पूजा में बिहार में कुछ इस तरह का रहेगा मौसम! श्रद्धालुओं पर मेहरबान हुए भगवान भास्कर

समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष विचारधारा के प्रतीक थे कर्पूरी ठाकुर: संदीप दीक्षित

सीने पर रखा पैर, हाथ से दबाया मुंह... सगी बेटियों के सामने पिता सौतेली का चाकू से रेतता रहा गला

संतों का नाम लूंगा.. पारस छाबड़ा ने प्रेमानंद जी से पूछा राधा रानी पर सवाल, आध्यात्मिक गुरु बोले- पाखंड में आ जाओगे

11:30 बजे आया वीडियो कॉल रिसीव करते ही दिखा निर्वस्त्र लड़का` करने लगा ऐसा काम महिला की निकल गई चीख





