भोपाल । मध्य प्रदेश के सभी जिलों में आज (रविवार को) विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु कल्याण विभाग द्वारा विमुक्ति दिवस उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इन जिला स्तरीय कार्यक्रमों में समाज के जन सामान्य, समाजसेवी, हितग्राही और विद्यार्थी शामिल रहेंगे।
विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु कल्याण विभाग की सहायक संचालक संगीता जयसवाल ने बताया कि स्वतंत्रता के पश्चात् विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु समुदाय के विरुद्ध औपनिवेशिक अंग्रेजी कानून आपराधिक जनजाति अधिनियम 1871 को 11 अगस्त 1951 को समाप्त कर इस वर्ग को सच्चे अर्थों में आजादी प्राप्त हुई। इसी स्मृति को प्रतिवर्ष विमुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष उक्त कार्यक्रम सभी जिलों में आयोजित किया गया है। विभाग द्वारा इस गरिमामयी कार्यक्रम में अधिक से अधिक उपस्थिति का आग्रह किया गया है।
भोपाल में जिला स्तरीय कार्यक्रम विमुक्ति दिवस उत्सव का आयोजन विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्धघुमन्तु बालक छात्रावास परिसर में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम में समाज के जन सामान्य, समाजसेवी, हितग्राही और विद्यार्थी शामिल रहेंगे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति के अलावा विभागीय योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।
You may also like
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कांग्रेस और राजद समर्थकों के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन
चीन सीमा तक पहुंच वाला जाेशीमठ -मलारी मार्ग पर बीआरओ ने बनाया वैकल्पिक पुल, आवाजाही शुरू
राहुल गांधी ने 'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन अवसर पर केंद्र एवं चुनाव आयोग पर साधा निशाना
नीमच जिले की जीर्ण नगर परिषद जीरन में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर रिश्वत लेते गिरफ्तार
जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों ने ली शपथ