
इंदौर : कनाडिया थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है. मिलन हाइट्स बिल्डिंग में रहने वाले व्यापारी चिराग जैन की उनके ही पूर्व व्यावसायिक साझेदार विवेक जैन ने बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी सुबह घर में घुसा और चिराग जैन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. गंभीर चोटों के चलते चिराग की मौके पर ही मौत हो गई.पुलिस के अनुसार, वारदात के समय चिराग की पत्नी घर से बाहर गई हुई थी. घर पर मौजूद उनका बेटा पूरे हमले का चश्मदीद बना. बेटे ने आरोपी को मौके पर पहचान लिया और तुरंत पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
एसीपी विवेक सिंह चौहान ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला कारोबारी विवाद और पुराने मतभेद से जुड़ा प्रतीत होता है. मृतक और आरोपी पहले व्यापारिक साझेदार रहे थे, लेकिन लंबे समय से दोनों के बीच अनबन चल रही थी. पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए कई टीमें गठित की हैं और मिलन हाइट्स और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. सुबह-सुबह हुई इस निर्मम वारदात से स्थानीय लोग हैरान हैं. चिराग जैन शहर के एक जाने-माने व्यापारी बताए जाते हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी विवेक जैन को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि मृतक के बेटे का बयान दर्ज कर लिया गया है, जो इस केस में अहम सबूत साबित होगा. फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस टीमें उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. यह हत्या पुराने कारोबारी विवाद और निजी रंजिश का नतीजा मानी जा रही है.
You may also like
किलमार गार्सिया निर्वासन विवाद: कोस्टा रिका डील अस्वीकार, अब युगांडा भेजने की तैयारी
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक योगदान को समर्पित शताब्दी समारोह का होगा आयोजन
एक शेयर वाले निवेशक का गुस्सा AGM में फूटा, कहा आपके अंतिम संस्कार में 10 लोग भी नहीं चलेंगे
बिहार एसआईआर: अमित मालवीय ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर फैली भ्रांतियों को किया खारिज
शख्सियत बेमिसाल: अरुण जेटली ने तर्कों से विपक्ष को दी मात, आर्थिक सुधार का रचा इतिहास