ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्रांतर्गत मस्तराम घाट में बीते दिनों डूबे एक युवक का शव मंगलवार को एसडीआरएफ ने रामझूला घाट के पास बरामद कर लिया गया। शव की शिनाख्त की कर ली गई है। जानकारी के अनुसार युवक कुणाल वर्मा (20) निवासी जीरकपुर, चंडीगढ़, बीबीए थर्ड ईयर का छात्र था। वह 5 नवंबर की शाम अपने दोस्तों के साथ गंगा में नहाते समय डूब गया था। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ ढालवाला टीम तुरंत रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और पिछले कई दिनों से लगातार सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया। लगातार प्रयासों के बाद आज सुबह एसडीआरएफ एवं जल पुलिस को गहन सर्चिंग के दौरान गंगा नदी से युवक का शव बरामद किया है। शव को जिला पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली गई है। एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की ओर से गंगा तटीय क्षेत्रों में सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अनुरोध किया है कि बिना सुरक्षा उपायों के गंगा में गहरे पानी में न उतरें।
You may also like

मुख्यमंत्री और विधायक ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को किया खारिज, इस्लामाबाद धमाके पर प्रतिक्रिया

अंग्रेजी की किताब नहीं पढ़ सके प्राथमिक विद्यालय के छात्र, डीएम ने क्लास टीचर पर दिए कार्यवाही के निर्देश

फिल्म HAQ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार, पहले मंगलवार को कमाई में मामूली वृद्धि

बैलगाड़ी का सफर अब नई पीढ़ी के लोगों के लिए बनी कहानी




