नैनीताल। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय समरसता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ‘रन फॉर यूनिटी’ अर्थात एकता दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा की नैनीताल इकाई भी 31 अक्टूबर 2025 को नैनीताल में मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।
बुधवार को नैनीताल क्लब में हुई तैयारी बैठक में निर्णय लिया गया कि सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित यह मैराथन मल्लीताल फ्लैट्स-डीएसए मैदान से सुबह 7 बजे प्रारंभ होगी। एकता दौड़ में नगर के विद्यालयों के विद्यार्थी, स्थानीय युवक-युवतियां तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के स्वयं सेवक भाग लेंगे।
आयोजन के लिये कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गयीं। बैठक में मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, जिला उपाध्यक्ष दया किशन पोखरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा जीवंती भट्ट, मंडी समिति सलाहकार मनोज जोशी, मंडल महामंत्री हरीश राणा, मंडल उपाध्यक्ष निखिल बिष्ट, सभासद मनोज जगाती, कोषाध्यक्ष मनोज पंत, उपाध्यक्ष ज्योति डोंडियाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष कविता गंगोला, नगर मंत्री विकास जोशी और युवराज करायत सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
You may also like

नोएडा एयरपोर्ट पर आज और कल लैंडिंग-टेकऑफ का ट्रायल, 2-2 घंटे में 5 फ्लाइट्स का टेस्ट

म्यूचुअल फंड की फीस में आएगी कमी! सेबी का प्रस्ताव, MF में एक्सपेंस रेश्यो होगा कम

नीमकरौली बाबा के अमेरिकी भक्त कृष्णदास ने प्रेमानंद महाराज को सुनाया भजन, श्रीराधा-कृष्ण रस में डूब गए बाबा

ट्रकवालेˈ ने जान पर खेलकर बचाई थी लड़की की इज्जत, 4 साल बाद लड़की ने कुछ इस तरह चुकाया एहसान﹒

Phone Charging Tips: फोन की बैटरी लाइफ हो जाएगी डबल, बस इंजीनियरों का ये कहा मानकर देखें





