पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की गतिविधियों के बीच सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने उन 11 नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है, जिन पर संगठन विरोधी गतिविधियों का आरोप था। इनमें कई पूर्व मंत्री, विधायक और वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हैं।
जदयू के प्रदेश महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी (स्थापना) चंदन कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ नेताओं पर निर्दलीय या विपक्षी उम्मीदवारों के समर्थन का आरोप था। पार्टी ने जांच के बाद यह कार्रवाई की है।
पार्टी ने पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह, पूर्व विधान पार्षद रणविजय सिंह, पूर्व विधायक सुदर्शन कुमार, अमर कुमार सिंह, सोहबपुर कमाल, बेगूसराय, डॉ. आसमा परवीन, महुआ, वैशाली, लब कुमार, नवीनगर, औरंगाबाद, आशा सुमन, कदवा, कटिहार, दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण और विवेक शुक्ला, जीरादेई, सीवान को निष्कासित किया है।
You may also like

तान्या मित्तल ने पोटाश गन लेकर मारा स्टाइल, दनादन चलाने के बाद सुन्न पड़ गए उनके कान, FIR की हो रही है मांग

राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने किए भगवान महाकालेश्वर के दर्शन

नवीन कार्यों से शहर के विकास को मिलेगी नई गति: शेखावत

अगले महीने 18 ट्रिप जयपुर नहीं जाएगी रानीखेत एक्सप्रेस

गुरु के चरणों में शीश नवाने से मेरा जीवन धन्य हुआ है: हरदीप सिंह पुरी




