जोधपुर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित मरुधर इंडस्ट्रीज केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में केमिकल के ड्रम फटते रहे। इससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि इसने पास की दो अन्य फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इससे दमकल कर्मचारियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। आग के कारण साउथ के 6 दमकल स्टेशनों के साथ सेना की गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा। हालांकि गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। बासनी थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि केमिकल फैक्ट्री में सुबह करीब 10 बजे आग लगी। आग ने पास की दो अन्य फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
आसमान में छा गया धुआं
आग के कारण आसमान में धुएं का गुबार छा गया। इसके कारण जोधपुर के करीब 5 किलोमीटर के इलाकों में आसमान में धुएं का गुबार छा गया। आग लगने के बाद आसपास की फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी भी घबराकर बाहर निकल आए। हालांकि दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की, जिसके कारण समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
बड़ा हादसा टला
आग लगने के बाद बासनी, शास्त्रीनगर, चौपासनी व अन्य फायर स्टेशनों से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिस स्थान पर आग लगी, उसके आसपास कई अन्य हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्रियां भी हैं। हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लेने से बड़ा हादसा टल गया। बासनी फायर ऑफिसर प्रशांत सिंह ने बताया- आज सुबह आग लगने की सूचना मिली। इस पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फैक्ट्री में रखे केमिकल के कारण आग भीषण हो गई।
नहीं थे अग्नि सुरक्षा के इंतजाम
मरुधर इंडस्ट्रीज केमिकल फैक्ट्री में जहां आग लगी, वहां भी लापरवाही देखने को मिली। फैक्ट्री में अग्नि सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं दिखे। नगर निगम दक्षिण की ओर से फैक्ट्री को नोटिस भी दिया गया था, लेकिन अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं लगे थे, जबकि कई तरह के खतरनाक केमिकल होने के कारण आसपास रहने वाले लोगों के लिए संकट खड़ा हो गया। फैक्ट्री में रखी कर्मचारियों की 15 बाइक व एक कार भी आग में जल गई। इस बीच, आग लगने की सूचना मिलने पर उप महापौर किशन लड्ढा, एसीपी छवि शर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने फैक्ट्री में आग लगने के कारणों, सुरक्षा व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली।
You may also like
“मीडिया को लाइव प्रसारण से बचना चाहिए..”, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से सरकार का अहम फैसला! रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किये गए नये नियम
पहलगाम हमला: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की उल्टी गिनती शुरू, सेना ने जारी की आतंकियों की लिस्ट
मौत का हॉर्न: बाप-बेटे को जान देकर चुकानी पड़ी कीमत. पल भर में खत्म हुईं दो जिंदगी ⤙
Udaipur: Teacher Allegedly Forces 9th Grade Student to Slaughter Chicken During Exam in Kotda
मध्य प्रदेश में एआई की मदद से रुकेगा अवैध खनन