राजस्थान में सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला। राज्य में कुल 222 आरएएस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की सूची जारी की गई है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में सरकार के कई विभागों में अधिकारियों को बदला गया है। बड़ी बात यह है कि हाईवे निर्माण कार्य में रिश्वत लेते पकड़े गए एक आरएएस अधिकारी को भी पोस्टिंग मिल गई है। इसके अलावा, आरएएस अधिकारी मोहन दान रत्नू को सीएम भजनलाल शर्मा का ओएसडी बनाया गया है।
2021 में गिरफ्तार हुए थे पुष्कर मित्तल
दरअसल, आरएएस अधिकारी पुष्कर मित्तल और पिंकी मीणा को 2021 में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण से जुड़े एक मामले में एसीबी ने करोड़ों रुपये की रिश्वत डील का भंडाफोड़ करते हुए गिरफ्तार किया था। तब से पुष्कर मित्तल पोस्टिंग ऑर्डर का इंतजार कर रहे थे। जून महीने में एक हाई-प्रोफाइल रिश्वत मामले में पकड़े गए आरएएस अधिकारी पुष्कर मित्तल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मिली थी।
पुष्कर मित्तल को लंबे समय बाद मिली पोस्टिंग
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे में ठेकेदारों से रिश्वत मांगने के मामले में पुष्कर मित्तल की भूमिका एसीबी जांच के दायरे में आई थी। रिश्वत कांड में फंसे पुष्कर मित्तल को अब लंबे समय बाद फिर से पोस्टिंग मिल गई है। उन्हें राम कुमार वर्मा की जगह झालावाड़ के मनोहरथाना का उपखंड अधिकारी बनाया गया है।
इसके अलावा, 222 आरएएस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की सूची में मोहन दान रत्नू को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ओएसडी बनाया गया है। मोहन दान रत्नू वाणिज्यिक कर विभाग में उपायुक्त थे। सूची में सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव दिनेश कुमार को पशुपालन विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। जल संसाधन विभाग में संयुक्त सचिव असलम शेर खान को अल्पसंख्यक मामलात विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। इसी तरह, आरएएस नरेश कुमार बंसल को कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव पद से हटाकर नगर निगम जयपुर ग्रेटर में अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है। आरएएस आनंदी लाल वैष्णव अब संयुक्त सचिव (गृह-पुलिस) होंगे।
You may also like
सिंदूर लगाने जा रहे दूल्हे` के मोबाइल पर अचानक आया ऐसा मैसेज देखते ही मंडप छोड़कर भाग निकला
प्याज बेचने वाला ये शख्स` रातों-रात बना 100 करोड़ का मालिक, पुलिस से लेकर फौजियों को भी लगाया चूना
बाबा रामदेव ने बताया सफेद` बाल को काले करने का उपाय घर में ही मौजूद हैं नुस्खे
गांधारी की अनसुनी कहानी: बकरे से विवाह और दृष्टिहीन पति का सच
ये हैं दुनिया की सबसे` महंगी शराब, एक बोतल की कीमत इतनी की 75 किलो सोना मिल जाए