नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद को लेकर शुरू हुआ विवाद अब चरम पर है, एडहॉक कमेटी के संयोजक और भाजपा विधायक जयदीप बिहानी ने डीसीए अध्यक्ष धनंजय सिंह खिमसर को नोटिस जारी कर दो जगह अध्यक्ष पद पर काबिज होने को लेकर जवाब मांगा है, अब इस पर दोनों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है, इस बीच धनंजय सिंह ने नोटिस का जवाब देने से साफ इनकार कर दिया है।
क्या है आरसीए चुनाव का मामला?
राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनाव के बाद चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर के बेटे धनंजय सिंह के जोधपुर क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बनने के बाद इन चुनावों को लेकर विवाद खड़ा हो गया था, जिसमें धनंजय सिंह पर नागौर और जोधपुर क्रिकेट संघ के एक साथ अध्यक्ष पद पर काम करने का आरोप लगा था, जो असंवैधानिक है, जिसके चलते पूरा मामला गरमा गया।
मैंने मार्च में ही इस्तीफा दे दिया था- धनंजय
धनंजय सिंह ने कहा कि उन्होंने मार्च में ही नागौर क्रिकेट संघ के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उन्होंने जोधपुर से क्रिकेट संघ का चुनाव लड़ा था। जिसमें वे अध्यक्ष पद के लिए चुनाव जीते थे, जबकि आरसीए का कहना है कि हमें नागौर से धनंजय सिंह का इस्तीफा अभी तक नहीं मिला है। इसलिए उनका दोनों जगह अध्यक्ष होना संविधान के खिलाफ है।
आरसीए ने इस्तीफे का सबूत मांगा
आरसीए की एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहानी ने धनंजय सिंह को नोटिस जारी कर आज शाम तक जवाब देने को कहा था, जिसके जवाब में आज धनंजय सिंह ने पूरे मामले को गलत बताते हुए किसी भी तरह के नोटिस का जवाब देने से इनकार कर दिया है। आरसीए सचिव राजेंद्र नांदू ने धनंजय सिंह से किसी भी तरह का इस्तीफा मिलने से इनकार किया है।
You may also like
भारत का पाकिस्तान पर फिर सख्त ऐक्शन, 24 घंटे में हाई कमीशन के एक और अधिकारी को देश छोड़ने का आदेश
जापान को चाहिए 4 लाख विदेशी छात्र, जानें भारतीय छात्र किन यूनिवर्सिटीज में ले सकते हैं एडमिशन
राजस्थान SI भर्ती 2021 पर सब-कमेटी की बैठक में तय हुआ भविष्य का खाका, सरकार को सौंपी रिपोर्ट
मुंबई से लेकर केरल तक ये हैं भारत के 8 सबसे प्राचीन गणेश मंदिर! कहीं मिटते हैं रोग तो कहीं बुराइयां, वीडियो में जाने चमत्कारी इतिहास
रूपारेल नदी को फिर से जीवन देने की पहल, जिला कलेक्टर ने बारा बियर पर किया मौके का निरीक्षण