राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। ताजा मामला जयपुर से है, जहां एक भ्रष्ट मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। जयपुर की एसीबी टीम को शिक्षा अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी। जिसके बाद एसीबी ने इसका सत्यापन कर ट्रैप कार्रवाई की और उसे 4000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी जयपुर नगर द्वितीय ने बुधवार (14 मई) को कार्रवाई करते हुए सांगानेर ग्रामीण जयपुर में कार्यरत आरोपी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र कुमार को 4000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
15000 रुपए की रिश्वत मांगी गई थी
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी जयपुर नगर द्वितीय को इस आशय की शिकायत मिली थी कि परिवादी के स्कूल के बच्चों का रिकॉर्ड अपलोड करने के लिए यू-डाइस कोड आवेदन पत्र को संशोधित करने और जारी करने की एवज में 15000 रुपए की रिश्वत मांग कर उसे परेशान किया जा रहा है। साथ ही दबाव बनाकर परिवादी से 10 हजार रुपए पूर्व में तथा 1 हजार रुपए सत्यापन के दौरान ले लिए।
जिस पर एसीबी जयपुर रेंज द्वितीय उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में एसीबी जयपुर नगर द्वितीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश किलानिया के नेतृत्व में छोटीलाल पुलिस निरीक्षक व अन्य ने बुधवार को ट्रैप कार्रवाई कर आरोपी सुरेन्द्र कुमार, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सांगानेर ग्रामीण, जयपुर को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ व कार्रवाई जारी है। एसीबी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले में आगे की जांच करेगी।
You may also like
टेलर स्विफ्ट के पास मानव अवशेषों की खोज से क्षेत्र में दहशत
बहुत ही कम लोग जानते होंगे इस्लाम धर्म में हरे रंग का महत्व, जानिए इसके पीछे की ये दिलचस्प कहानी
मप्रः मंत्री पद छोड़ने को तैयार नहीं विजय शाह, एफआईआर के बाद हुए अंडरग्राउंड
दिनदहाड़े पांच बदमाशों ने तमंचा लगाकर ज्वेलरी की दुकान को लूटा
रोडवेज की बस में सीट न मिलने पर सिपाहियों ने परिचालक को पीटा