राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने जयपुर एयरपोर्ट पर दो दिनों में दो बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने इससे पहले भी सोने की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले एक आरोपी को नशीले पदार्थों की खेप के साथ पकड़ा गया था। गिरफ्तार व्यक्ति को अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
1.949 किलोग्राम सोना, कीमत 2.18 करोड़ रुपये
12 सितंबर, 2025 को डीआरआई की टीम ने सऊदी अरब के जेद्दा से जयपुर आए एक यात्री को पकड़ा था। जाँच के दौरान उसके अंडरवियर में पेस्ट के रूप में छिपाया गया सोना बरामद हुआ। यह सोना विदेशी था, जिसका वज़न लगभग 1.949 किलोग्राम था और इसकी बाज़ार में कीमत लगभग 2.18 करोड़ रुपये आंकी गई थी। डीआरआई ने तस्कर को मौके पर ही पकड़कर गिरफ्तार कर लिया और बाद में अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया।
आरोपी को एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया
इससे एक दिन पहले, 11 सितंबर, 2025 को भी डीआरआई ने जयपुर एयरपोर्ट पर एक बड़ी कार्रवाई की थी। बैंकॉक से आ रहे एक यात्री के पास से 15.740 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद किया गया। ज़ब्त की गई खेप की बाज़ार में क़ीमत लगभग 15.7 करोड़ रुपये आंकी गई है। दिल्ली निवासी आरोपी को एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
You may also like
मिजोरम से प्रधानमंत्री का संदेश : विकास और संवाद से समस्याओं का समाधान
टीईटी की अनिवार्यता से परेशान होकर हमीरपुर में टीचर ने लगाई फांसी, सता रहा था नौकरी जाने का डर
पीतलनगरी के मास्टर रामकुमार के ककहरे ने सिखाई थी देशभर के लोगों को हिंदी
मीनापुर विधानसभा सीटः राजीव कुमार लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक? कुशवाहा-सहनी और यादव मतदाता निर्णायक
बांग्लादेश की मंडी जनजाति की अनोखी परंपरा: पिता से पति बनने की कहानी