Top News
Next Story
Newszop

Alwar में पुलिस ने 29 स्थानों पर छापेमारी कर 1.53 करोड़ रुपये मूल्य की हस्तनिर्मित शराब बरामद की

Send Push

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर जिला आबकारी निरोधक दल ने छापेमार कार्रवाई करते हुए रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अवैध रूप से तैयार की जा रही 1.53 करोड़ रुपए की देशी हथकढ़ शराब बरामद करने के साथ 25 हजार 500 लीटर वाश नष्ट कराई और 15 भट्टियों को मौके पर ही तोड़ा।आबकारी विभाग का दावा है कि यह हथकढ़ शराब रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव में खपाई व सप्लाई की जानी थी। लेकिन, इससे पहले ही आबकारी निरोधक दल को इसकी भनक लग गई। दल की गठित अलग-अलग टीमों ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अवैध हथकढ़ शराब बनाने व सप्लाई करने वाले गांव मुबारिकपुर, पाटा, नसवारी, बरवाडा, बरवाड़ा बास सहित 29 ठिकानों पर छापे मारे।

आबकारी अधिकारी व निरोधक दल दिगंबर सिंह डागुर ने बताया कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद रामगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाले ठिकानों को चिन्हित किया गया। इसके बाद 21 अक्टूबर तक विधानसभा क्षेत्र गांव मुबारिकपुर, पाटा, बरवाड़ा व बरवाड़ा का बास में हथकढ़ शराब बनाने वाले ठिकानों पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान 15 हथकढ़ शराब बनाने की भट्टियों को तोड़ा गया और 15 मुकदमे दर्ज करने के साथ 3 मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में 603 लीटर हथकढ़ शराब मौके से बरामद की। अवैध हथकढ़ शराब की रोकथाम को लेकर 3 नाके बनाए गए।

जिसमें गांव नौगांवा, शीतल व पाग-खेड़ी शामिल रहे। 100 से 300 रुपए लीटर बेची जा रही हथकढ़ शराब : रामगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाले बड़े गिरोह सक्रिय हैं। गिरोह जंगल व नदी किनारे सुनसान जगहों पर हथकढ़ शराब बनाने की भट्टियां चलाते हैं। इसके बाद गिरोह के लोग बाइक व चौपहिया वाहनों के जरिए उक्त हथकढ़ शराब को गांवों में सप्लाई करते है। यह हथकढ़ शराब 100 से 300 रुपए लीटर तक बेची जाती है।

Loving Newspoint? Download the app now