अजमेर में वायुसेना के जवान पुलकित टांक का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पश्चिम बंगाल के हासीमारा एयरबेस पर तैनात जवान की आकस्मिक मृत्यु ने पूरे अजमेर शहर को झकझोर कर रख दिया। 9 सितंबर को ड्यूटी के दौरान गोली लगने से पुलकित टांक की मौत हो गई थी। घटना के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जाँच कर रही है। अंतिम संस्कार के समय माहौल गमगीन हो गया। परिवार के सदस्य, रिश्तेदार, मोहल्लेवासी और बड़ी संख्या में लोग नम आँखों से अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
वायुसेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया
पुलकित टांक का शुक्रवार को अजमेर के पुष्कर रोड स्थित मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जयपुर एयरबेस से वायुसेना के जवानों ने शहीद साथी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया और सलामी दी तथा हवा में फायर कर अंतिम विदाई दी।
वर्ष 2018 में वायुसेना में भर्ती हुए थे
पुलकित टांक वर्ष 2018 में वायुसेना में एयरमैन के पद पर भर्ती हुए थे। कम समय में ही उन्होंने अपनी लगन और निष्ठा से अपनी अलग पहचान बना ली। उनके दोस्त हर्ष ने बताया कि पुलकित ने हमेशा देश सेवा को सर्वोपरि माना और उसके सपनों में आगे बढ़ने का जुनून झलकता था। आज लोग उसे एक होनहार, मिलनसार और देशभक्त युवक के रूप में याद कर रहे हैं।
You may also like
मीन राशि वालों सावधान! 20 सितंबर को ये बड़ा बदलाव लाएगा आपकी किस्मत
ड्राइवर ने ट्रक से जमकर बरपाया कहर , हादसे में 3 की मौत
हैदराबाद में बारिश के दौरान डिलीवरी बॉय बने नायक, वीडियो ने जीते दिल
नई दिल्ली: रामलीला में पूनम पांडे के मंदोदरी किरदार पर विवाद, संत समाज ने जताई नाराजगी
बिहार: नारी गुंजन पहल के तहत दलित समाज की महिलाओं ने आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया कदम