इस बार सितंबर महीने में कई छुट्टियां हैं। इसके अलावा, वीकेंड से पहले और बाद में कई छुट्टियां पड़ने की वजह से लॉन्ग वीकेंड भी हैं। इस वजह से कई लोगों ने अपनी ट्रिप प्लान कर ली हैं।राजस्थान की बात करें तो पहली छुट्टी 2 सितंबर को ही आ गई है। 2 सितंबर को रामदेव जयंती की छुट्टी रहेगी।
इस बार पहले ही वीकेंड पर तीन दिन की छुट्टियां हैं। इस बार 5 सितंबर को बाराबंकी की छुट्टी रहेगी। 5 सितंबर को शुक्रवार है। ऐसे में 6 सितंबर को शनिवार और 7 सितंबर को रविवार होने की वजह से तीन दिन की लंबी छुट्टी है।दूसरा लॉन्ग वीकेंड 20 से 22 सितंबर तक रहेगा। 22 सितंबर, सोमवार को छुट्टी रहेगी। इस दिन नवरात्रि स्थापना की वजह से छुट्टी है। ऐसे में 20 को शनिवार, 21 को रविवार और 22 को नवरात्रि की छुट्टी रहेगी।
एक दिन की छुट्टी लेने पर आपको चार छुट्टियाँ मिलेंगी
इसी तरह, 30 सितंबर को भी दुर्गाष्टमी की छुट्टी रहेगी। इस दिन मंगलवार है। ऐसे में अगर आप सोमवार यानी 29 सितंबर को छुट्टी लेते हैं, तो चार दिन की छुट्टी ले सकते हैं। 27 सितंबर को शनिवार है, 28 सितंबर को रविवार है। अगर आप सोमवार को छुट्टी लेते हैं, तो 30 सितंबर को भी छुट्टी है। ऐसे में आप चार दिन की यात्रा की योजना बना सकते हैं।
इस महीने कुल चार अतिरिक्त छुट्टियाँ
02 सितंबर- रामदेव जयंती
05 सितंबर- बरबफात
22 सितंबर- नवरात्रि स्थापना
30 सितंबर- दुर्गाष्टमी
You may also like
ओलंपिक चैंपियन इमान खलीफ ने वर्ल्ड बॉक्सिंग के जेंडर टेस्ट नियम के खिलाफ सीएएस में की अपील
मरते` दम तक रहेगा शरीर फिट अगर रोजाना लहसुन को इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी
नेस्ले के सीईओ की छुट्टी, रोमांटिक रिश्ते ने तोड़ा करियर का रास्ता, इन्हें मिला पद
उमर ख़ालिद और शरजील इमाम सहित अन्य अभियुक्तों की ज़मानत पर आज आएगा फ़ैसला
दिल्ली, यूपी, बंगाल तक दौड़ेगी सस्ती बसें, बिहार में त्योहारी सीजन में तय हुआ बसों का किराया