राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राज्य के विभिन्न जिलों में कार्रवाई कर रहा है। मंगलवार को अजमेर में एक ग्राम विकास अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। डूंगरपुर में भी एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो डूंगरपुर इकाई ने 16 सितंबर को कार्रवाई करते हुए हेमंत बुनकर पटवारी पटवार मंडल गामड़ा ब्राह्मणिया जिला डूंगरपुर को 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
वह 10000 रुपये की रिश्वत के लिए परेशान कर रहा था
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी डूंगरपुर को शिकायत मिली थी कि परिवादी की पैतृक भूमि ग्राम गामड़ा ब्राह्मणिया, पटवार हल्का गामड़ा ब्राह्मणिया में स्थित है, उक्त भूमि में उसकी बहन का नाम राजस्व अभिलेखों में संयुक्त रूप से दर्ज है। आरोपी परिवादी की बहन का नाम संयुक्त अभिलेख से हटाने और परिवादी व उसकी मां के नाम नामांतरण खोलने की एवज में रिश्वत राशि की मांग कर रहा था। जिस पर 27 अगस्त 2025 को रिश्वत की मांग का सत्यापन किया गया, जिसमें आरोपी हेमंत बुनकर पटवारी 10,000 रुपये की रिश्वत मांग कर परिवादी को परेशान कर रहा है।
5000 रुपये लेते पटवारी ट्रैप
जिस पर एसीबी उदयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया के नेतृत्व में एसीबी डूंगरपुर के पुलिस उपाधीक्षक श्री रतन सिंह राजपुरोहित ने आज टीम के साथ ट्रैप कार्रवाई कर आरोपी हेमंत बुनकर पटवारी को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अब पटवारी हेमंत बुनकर के खिलाफ जांच की जा रही है और उससे पूछताछ की जा रही है। अब एसीबी उसके अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर बड़े खुलासे कर सकती है।
You may also like
मजेदार जोक्स: भाई, तेरा चेहरा इतना क्यों उतर गया है?
मजेदार जोक्स: तुम्हें मेरी सबसे अच्छी आदत कौन सी लगती है?
मिलिंद सोमन ने 'नमो युवा रन' को बताया फिट इंडिया और नशा मुक्त भारत की बड़ी पहल, युवाओं को दी प्रेरणा
नई जीएसटी दरें नवरात्रि के पहले दिन से लागू, खाने-पीने की चीजों से लेकर गाड़ियों की खरीद पर कर पाएंगे तगड़ी बचत
Rajasthan Recruitment Scam : ये कैसी होशियारी? चपरासी की नौकरी के लिए स्मार्ट वॉच से कर रहे थे नकल, Bluetooth से जुड़े थे तार