जिले में नकली नोटों का बोलबाला है, जिसके सबूत कई बार सामने आ चुके हैं। अब एक बार फिर बीकानेर से आरबीआई में 8,000 रुपये के नकली नोट जमा किए गए हैं। यह मामला एसबीआई बैंक की पीपी शाखा से जुड़ा है। जयपुर स्थित आरबीआई शाखा के सहायक महाप्रबंधक विशाल देसाई ने जयपुर के गांधी नगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जयपुर के गांधी नगर थाने ने जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज कर बीकानेर के कोटगेट थाने को भेज दी है।
पीपी शाखा में जमा किए गए नकली नोट
कोटगेट थानाधिकारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि कटे-फटे नोटों की जांच के दौरान आरबीआई जयपुर को 500 रुपये के 13 नकली नोट, 200 रुपये के 7 नकली नोट और 100 रुपये का एक नकली नोट मिला। ये 21 नोट बीकानेर स्थित एसबीआई पीपी शाखा से मिले नोटों में शामिल थे। बताया जा रहा है कि ये नोट इस साल जनवरी 2025 से जून 2025 के बीच बैंक में जमा किए गए थे।
पहले भी जमा हो चुके हैं नकली नोट
बैंकों में पहले भी नकली नोट जमा हो चुके हैं। यह पहचानना मुश्किल है कि किस ग्राहक ने नकली नोट जमा किए। एक बैंक अधिकारी के अनुसार, बैंक इस बात का रिकॉर्ड नहीं रखता कि किस ग्राहक ने कितने नोट जमा किए। इसलिए, नकली नोट जमा करने वाले 21 ग्राहकों का पता लगाना मुश्किल है।
2022 से कोई सुराग नहीं
अंततः, पुलिस ऐसे मामलों में प्राथमिकी दर्ज करती है। गौरतलब है कि 2022 में भी बीकानेर से छह नकली नोट आरबीआई, जयपुर में जमा किए गए थे। इस मामले में भी पुलिस जमाकर्ताओं का पता नहीं लगा पाई है।
You may also like
Rajasthan: गाड़ी जा भिड़ा सांड तो गुस्से में आ गया मालिक, बोलेरो से कुचलकर कर ले ली जान, वीडियो हो रहा वायरल
Maharashtra: बाढ़ प्रभावितों के लिए आगे आया सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट बोर्ड..
नारनौलः:स्वच्छता ही सेवा' हमारी जीवनशैली और सोच का हिस्सा होनी चाहिएः प्रो टंकेशवर कुमार
दशहरे पर सोने की कीमत में बड़ा झटका! जानें कितने गिरे दाम, चांदी ने भी चौंकाया
गुरुग्राम में नेत्र ज्योति अभियान शुरु, जरूरतमंदों को मिलेगी मुफ्त नेत्र चिकित्सा