जिले के जसोल थाना इलाके के टापरा गांव में बुधवार रात दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक मां ने अपने तीन बच्चों के साथ टैंक में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शव बरामद किए।
जसोल थाने के ASI रूप सिंह ने बताया कि मृतका के पति अनादाराम बेंगलुरु में मेडिकल की दुकान चलाते हैं। मृतका ममता (32) जो अनादाराम पटेल की पत्नी है, पिछले 10 दिनों से अपने बच्चों नवीन (7), रुगाराम (4) और छह महीने की बेटी मानवी, अपनी सास और दादी के साथ फार्महाउस में रह रही थी। बुधवार रात को परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे।
रात करीब 11:30 बजे ममता अचानक अपने तीनों बच्चों को लेकर खेत में बने टैंक में कूद गई। गुरुवार सुबह जब सास को अपनी बहू घर पर नहीं मिली तो उन्होंने उसे ढूंढना शुरू किया। काफी देर बाद जब वह टैंक के पास गई तो उसे ममता की चप्पलें वहां पड़ी मिलीं। जब उसे शक हुआ और उसने टैंक चेक किया तो उसे चारों की लाशें मिलीं।
सीवा DSP नीरज शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं और लाशें बरामद कीं। शुरुआती जांच में सुसाइड का इशारा मिल रहा है, वहीं पुलिस वजह की पूरी जांच कर रही है। इस घटना से गांव में शोक की लहर है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
You may also like

अलीगढ़ में जन सेवा केंद्र पर नकली रुपये के बदले ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कराने पहुंचा युवक, 500-500 से 6 गड्डियां मिलीं

केंद्र सरकार का लक्ष्य 2047 तक लगभग 350 एयरपोर्ट्स बनाने का है : राममोहन नायडू

25 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

'अब हम यहां दुबारा नहीं आयेंगे…', जीत के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, जीत लिया करोड़ो भारतीय का दिल

राहुल गांधी पर भड़कीं अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन, बोलीं- 'वह भारत के लिए सही नेता नहीं हैं'




