दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के फ़ाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत सधी हुई रही है.
सात ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 50 के पार हो गया है. पाकिस्तान ने सात ओवर के बाद 56 रन बनाए हैं.
साहिबज़ादा फ़रहान 29 गेंद में 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं फख़र ज़मान ने 13 गेंद में 14 रन बनाए हैं.
भारत ने पावरप्ले में शिवम दुबे और बुमराह समेत चार गेंदबाज़ों को आज़माया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.
फ़ाइनल मुकाबले का ताजा लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के वक्त बताया कि चोटिल होने की वजह से हार्दिक पंड्या प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे. रिंकू सिंह उनकी जगह खेल रहे हैं. इसके अलावा टीम इंडिया में दो बदलाव और भी हुए हैं.
वहीं पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
इस टूर्नामेंट में अभी तक टीम इंडिया ने कोई मुकाबला नहीं गंवाया है. वहीं पाकिस्तान की टीम को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
ग्रुप स्टेज और सुपर-4 के बाद इस टूर्नामेंट में तीसरा मौका है जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं.
इससे पहले दोनों मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को हराया है. हालांकि एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है.
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए बीते इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों का नतीजा भी एकतरफा ही रहा है. इन सभी सात मैचों में भारत ने पाकिस्तान को मात दी है.
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान: साहिबज़ादा फ़रहान, फ़ख़र ज़मान, सईम अयूब, सलमान आग़ा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस, शाहीन शाह अफ़रीदी, मोहम्मद नवाज़, हारिस रउफ़, अबरार अहमद
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
You may also like
'हम भी हैं गांव के राजा' गाना और कंधे पर बाइक... झांसी में रेलवे फाटक पार करते युवक का वीडियो देखा क्या
टाइटन के शेयर टॉप गेनर लेकिन सावधान, लगातार गिरावट के बाद ऊपर जाना मुश्किल, देखिये महत्वपूर्ण लेवल
चावल-फूल का अक्षत मारा... बकरा हो गया जिंदा, मां मुंडेश्वरी भवानी शक्तिपीठ में चमत्कार!
जम्मू-कश्मीर : पुंछ में ग्रेनेड विस्फोट से सेना का एक जवान शहीद, जांच जारी
Bihar Election 2025: SIR हुआ पूरा, अब वे लोग क्या करें जिनके परदादा दशकों पहले बिहार में आकर बसे थे?