पाली पुलिस ने चंद दिनों पहले खेत से मिली एक लाश का मामला सुलझा लिया है. लाश कमलेश नाम के शख्स का था, जिसकी हत्या खुद उसकी पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर की थी.
पति और पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है. दोनों एक-दूसरे के सुख और दुःख के साथी होते हैं. अगर दोनों में से कोई एक भी रिश्ते की मर्यादा को लांघता है तो अपराध का जन्म होता है. पाली में रहने वाला कमलेश अपनी पत्नी को सारी सुविधाएं देना चाहता था. इसके लिए वो कड़ी मेहनत कर रहा था. काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहने वाले कमलेश को क्या पता था कि उसकी गैरमौजूदगी उसके रिश्ते को अंदर से खोखला कर देगी.
पति के घर से बाहर रहने पर कमलेश की पत्नी ने उसके मुनीम से संबंध बना लिए. अक्सर कमलेश के घर पर ना होने पर मुनीम आता था. जब इसकी जानकारी कमलेश को हुई तो उसने पत्नी से सवाल किया. बदले में पत्नी ने मुनीम के साथ मिलकर कमलेश की हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ने लाश को बोरे में भरकर जमीन में दफनाया और भाग निकले. लेकिन कहते हैं ना कि अपराध ज्यादा दिनों तक छिप नहीं पाता. कमेलश की लाश तक आख़िरकार पुलिस पहुंच ही गई.
राजस्थान के सोजत में नेशनल हाईवे के पास पिछले दिनों पुलिस को एक खेत से लाश मिली थी. एक चरवाहे ने मिट्टी से दिखती अंगुलियां देख पुलिस को जानकारी दी थी. लाश की शिनाख्त सोजत के रहने वाले कमलेश कलाल के तौर पर हुई. सामने आया कि कमलेश की पत्नी सुकियादेवी ने कमलेश के मुनीम अशोक सीरवी के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी. सुकिया का चक्कर मुनीम के साथ चल रहा था. इस बात की जानकारी कमलेश को हो गई थी.
दोनों ने 9 फरवरी को कमलेश की हत्या की. उसके बाद दोनों उसकी स्कूटी से फरार हो गए थे. दोनों के पुणे में होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को पुणे से अरेस्ट किया. दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. दोनों ने बताया कि कमलेश की हत्या कर दोनों हमेशा के लिए एक होना चाहते थे. साथ ही कमलेश का बिजनेस भी उनका हो जाता. इस कारण ही हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.
You may also like
जब जलजले से तुर्की बन गया था खंडहर तब भारत ने बढ़ाया था मदद का हाथ, अब एहसान नहीं मानने वाले को ऐसे जनता देगी आर्थिक चोट
नील ने पापा नितिन मुकेश संग गाया 'जीना यहां मरना यहां' सॉन्ग, जैकलीन और बोमन ने भी दिया साथ
आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग वार्षिक अपडेट के पूरा होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा
'हाईकोर्ट के कई न्यायाधीश लेते हैं अनावश्यक ब्रेक', झारखंड से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
देशभक्ति का असर, तुर्की-अजरबैजान ट्रिप की बुकिंग में गिरावट; MakeMyTrip पर 250% तक बढ़ा कैंसलेशन