Next Story
Newszop

प्यार ने तोड़ी सारी हदें… दो सहेलियां बनीं जीवनसाथी, फिर कहानी में आया देवर और जो हुआ उसने सबको हक्का-बक्का कर दिया…!

Send Push

विदेशों और बड़े शहरों में रिश्तों के अजब-गजब किस्से अक्सर सुर्खियां बनते हैं, लेकिन इस बार कहानी गांव की है और इतनी हैरतअंगेज कि सुनकर लोग दंग रह जाएंगे. जी हां! बिहार के नवादा जिले के एक गांव की 3 नाबालिग सहेलियां मार्कशीट लेने निकलीं और सीधे गुजरात के सूरत शहर जा पहुंचीं. वहां जाकर ऐसा रिश्ता बना लिया, जिसकी कल्पना शायद फिल्मों में भी न हुई हो. यहां दो बन गईं आपस में पति-पत्नी और तीसरी बन गई देवर.

यह कोई सोशल मीडिया की फेक स्टोरी नहीं है. बल्कि असली घटना है, जिसने गांव से लेकर शहर तक सबको हक्का-बक्का कर दिया है. पुलिस ने जब मामला सुलझाया तो सामने आया कि ये तीनों नाबालिग सूरत की एक टेक्सटाइल मिल में काम कर रही थीं और वहीं, अपने ‘अजब-गजब’ रिश्ते को निभा रही

पूरा मामला नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां 19 जुलाई को तीनों सहेलियां मार्कशीट लेने के बहाने घर से निकलीं थी, लेकिन वापस नहीं लौटीं. परिवारवालों ने दो दिन तक खोजबीन की, पर कुछ पता नहीं चला. 21 जुलाई को थाने में गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई गई.

थानाध्यक्ष विनय कुमार के मुताबिक जांच में पता चला कि तीनों सूरत के पटेल नगर में एक टेक्सटाइल मिल में काम कर रही थीं. यहीं से कहानी ने मोड़ ले लिया. तीन में से दो सहेलियों ने आपस में शादी कर ली, जबकि तीसरी ‘देवर’ के किरदार में साथ रहने लगी थी.

नेमदारगंज पुलिस ने सूरत पुलिस की मदद से तीनों नाबालिगों को बरामद किया. कोर्ट में बयान दर्ज करवाए गए और अब आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है. गांव में इस ‘पति-पत्नी-देवर’ वाली कहानी की चर्चा हर चौपाल पर हो रही है, और सोशल मीडिया पर लोग इसे ‘मार्कशीट से मंडप तक’ वाला किस्सा बता रहे हैं.

Loving Newspoint? Download the app now