
Oval Invincibles vs London Spirit Match Prediction, The Hundred 2025: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट का 29वां मुकाबला सोमवार, 25 अगस्त को ओवल इनविंसिबल्स और लंदन स्पिरिट के बीच केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 11:00 PM से शुरू होगा।
गौरतलब है कि आज के मुकाबले में द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट की टेबल टॉपर ओवल इनविंसिबल्स एक्शन में नज़र आएगी जिन्होंने सीजन में अब तक 7 मैच खेलते हुए 5 मुकाबले जीते हैं। दूसरी तरफ बात करें अगर लंदन स्पिरिट की तो उनके लिएटूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा है और वो सीजन में अब तक अपने 7 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं।
OVI vs LNS: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - सोमवार, 25 अगस्त 2025 समय - 11:00 PM IST वेन्यू - केनिंग्टन ओवल, लंदन
Kennington Oval, London Pitch Report
द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट का 29वां मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जहां क्रिकेट फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम रन चेज करना पसंद करती है और ऐसा करते हुए द हंड्रेड के मौजूदा सीजन यहां तीन में से 2 मैच जीते गए हैं।
ये भी जान लीजिए कि केनिंग्टन ओवल में आखिरी मुकाबला ट्रेंट रॉकेट्स और ओवल इनविंसिबल्स की टीम के बीच हुआ था जिसमें 189 गेंदों के खेल में 344 रन बने और 11 विकेट गिरे।
OVI vs LNS Head To Head Record
कुल - 08 ओवल इनविंसिबल्स - 07 लंदन स्पिरिट - 01
OVI vs LNS: Where to Watch?
ह हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट के सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर Sony Sports Network पर देख सकते हैं। वहीं आप SonyLiv app और Fancode app पर भी ये मैच इन्जॉय कर सकते हैं।
OVI vs LNS: Player to Watch Out For
जॉर्डन कॉक्स (Jordan Cox)
इंग्लिश बैटर जॉर्डन कॉक्स पर सभी की निगाहें रहेंगी क्योंकि ये इंग्लिश खिलाड़ी द हंड्रेड 2025 में गज़ब की फॉर्म में दिखा है और 7 मैचों में 70 की औसत और 179.48 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 280 रन बना चुके हैं। वो लंदन के मैदान पर भी अपने बैट से धमाल मचा सकते हैं।
सैम करन (Sam Curran)
इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन को भूल जाना बहुत बड़ी भूल होगी। इंग्लैंड का ये हरफनमौला खिलाड़ी भी ओवल इनविंसिबल्स का हिस्सा है और अपनी टीम के लिए टूर्नामेंट में अब तक 7 मैचों में 39.20 की औसत से 196 रन और 11 विकेट चटका चुका है। यही वज़ह है हमने उन्हें अपने प्लेयर्स टू वॉच आउट में शामिल किया है।
Oval Invincibles vs London Spirit Probable Playing XI
Oval Invincibles Probable Playing XI: विल जैक्स, तवांडा मुयेये, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन, डोनोवन फरेरा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर/कप्तान), टॉम करन, जॉर्डन क्लार्क, गस एटकिंसन, नाथन सॉटर, जेसन बेहरेनडोर्फ।
London Spirit Probable Playing XI : जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, केन विलियमसन (कप्तान), ओली पोप, एश्टन टर्नर, सीन डिक्सन, जेमी ओवरटन, लियाम डॉसन, ल्यूक वुड, रिचर्ड ग्लीसन, जफर चौहान।
Oval Invincibles vs London Spirit Today#39;s Match Prediction
द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट में ओवल इनविंसिबल्स की टीम लंदन स्पिरिट से काफी बेहतर और संतुलित दिखी है। वो ये टूर्नामेंट जीतने की सबसे बड़ी दावेदार टीम है, यही वज़ह है हमारी प्रीडिक्शन के अनुसार वो ये मुकाबला भी जीत सकतेहैं।
OVI vs LNS Match 29 Prediction, OVI vs LNS Pitch Report, Today#39;s Match OVI vs LNS, OVI vs LNS Prediction, OVI vs LNS Predicted XIs, Cricket Tips, OVI vs LNS Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Oval Invincibles vs London Spirit
Also Read: LIVE Cricket ScoreDisclaimer: यह Prediction आर्टिकल लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है।
You may also like
अरविंद केजरीवाल के हवाले पंजाब, भगवंत मान का बुनियादी मुद्दों से कोई सरोकार नहीं: हरसिमरत कौर बादल
'शी चिनफिंग का संस्कृति के प्रति प्यार' शीर्षक कार्यक्रम एससीओ देशों में प्रसारित
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री का दिखा अनोखा अंदाज, एक बच्चे को 'छोटा मोदी' कहकर किया संबोधित
वांग यी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के विशेष दूत से भेंट की
कुली: राजिनीकांत की फिल्म ने दूसरे सोमवार को दिखाया स्थिरता