भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (28 सितंबर) को दुबई में पाकिस्तान को फाइनल में हराने के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष और पाकिस्ता क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी से एशिया कप ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। नक़वी, जो पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं वो इस बात पर अड़े रहे कि यह सम्मान वो ही भारतीय टीम को प्रदान करेंगे। जिसके कारण भारतीय टीम बिना ट्रॉफी ही वापस चली गई। बता दें कि प्रेजेंटेशन सेरेमनी की शुरूआत भारत की जीत के डेढ़ घंटे बाद से शुरू हुई। खबरों के अनुसार यह देरी इसलिए हुई क्योंकि भारतीय टीम नकवी के हाथों से ट्रॉफी नहीं लेना चाहती थी। लेकिन जब प्रेजेंटेशन शुरू हुई तो ट्रॉफी मैदान से बाहर जा चुकी थी क्योंकि नकवी भी अड़े रहे ही वही भारतीय टीम को ट्रॉफी देंगे। इसके बाद भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया। तिलक वर्मा, कुलदीप यादव और अभिषेक शर्मा ने प्रायोजकों से अपने-अपने अवॉर्ड लिए, लेकिन भारतीय टीम ने नकवी से विजेता मेडल्स और ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। पाकिस्तान ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम से अपने रनरअप मेडल प्राप्त किए और उसके बाद सीधे अपने ड्रेसिंग रूम में चले गए। खबरों के अनुसार अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल ज़रोनी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अमीनुल इस्लाम ने भारत को ट्रॉफी देने करने की पेशकश की थी। जिसके लिए भारतीय टीम तैयार थी। लेकिन, नक़वी इसके लिए तैयार नहीं थे और खुद ट्रॉफी प्रदान करने पर अड़े रहे। औऱ अंततः भारत को कोई ट्रॉफी प्रदान नहीं की गई। CELEBRATION BY INDIAN TEAM
You may also like
Entertainment News- साउथ सुपरस्टार विजय थलपति के इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स है, आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल्स
Navratri Special- नवमी पर कन्याओं को प्रसाद में दे ये उपहार, जानिए कहां से खरीदें
Health Tips- हाई कोलेस्ट्रॉल से ग्रसित लोगो को भूलकर भी नही पीनी चाहिए ये चीज, जानिए इनके बारे में
मुंबई : चलती ट्रेन में स्टंटबाजी और छेड़छाड़ करने वाला युवक बोरीवली जीआरपी ने किया गिरफ्तार
गाजा में युद्ध खत्म करने के लिए हमास को मिला ट्रंप का प्रस्ताव, अरब देशों ने किया स्वागत