बीसीसीआई ने सितंबर के महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की ODI सीरीज (IN-W vs AU-W ODI) और फिर अक्टूबर के महीने में होने वाले ODI वर्ल्ड कप (ICC Women's ODI World Cup 2025) के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि यहां टीम की स्टार विस्फोटक बैटर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को जगह नहीं मिली है। जी हां, ऐसा ही हुआ है। BCCI Women के आधिकारिक एक्स अकाउंट से मंगलवार, 19 अगस्त को दो अलग-अलग ट्वीट साझा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 सितंबर से शुरू होने वाली ODI सीरीज और फिर 12 अक्टूबर से भारत में ही होने वाले ODI वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम अनाउंस की गई है। इन दोनों ही टीमों में शेफाली वर्मा का नाम शामिल नहीं हैं। बता दें कि 21 वर्षीय शेफाली लंबे समय से वनडे टीम से बाहर हैं जिन्होंने साल 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान पर अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला खेला। उन्होंने देश के लिए 29 वनडे मैचों में 23 की औसत से 644 रन बनाए हैं। ये भी जान लीजिए कि शेफाली की जगह एक बार फिर प्रतिका रावल को स्क्वाड में शामिल किया गया है जो कि हर मौके का खूब फायदा उठा रहीं हैं और देश के लिए 14 मैचों में 54.07 की औसत से 703 रन ठोक चुकी हैं। खास बात ये भी है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी गई स्क्वाड और वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई स्क्वाड में सिर्फ एक ही अंतर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए ऑलराउंडर सयाली सतघरे को टीम में जगह दी गई है, वहीं वर्ल्ड कप की टीम में उनकी जगह अमनजोत कौर को चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) और स्नेह राणा। आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड Also Read: LIVE Cricket Score हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) और स्नेह राणा।
You may also like
डल झील पर पहली बार होगा खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन, खिलाड़ियों ने बताया ऐतिहासिक कदम
बिना पैसे लगाए कमाएं लाखों! घर बैठे शुरू करें ये 5 शानदार बिजनेस आइडिया
फोटोग्राफी के समय सामाजिक सरोकारों व मानवीय संवेदनाओं का रखें ख्याल : प्रो डॉ मनोज मिश्रा
थाना परिसर में अश्लील डांस पर थानाध्यक्ष समेत 9 पुलिस कर्मी निलंबित
एनएसएस स्वयंसेवक को कुलपति ने किया सम्मानित