
CSK Vs RR Mid-innings: चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) ने राजस्थान रॉयल्स(RR) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन बनाए। शुरुआती झटकों के बाद आयुष म्हात्रे( Ayush Mhatre) और ब्रेविस(Dewald Brevis) की शानदार पारियों ने टीम को संभाला, लेकिन युद्धवीर सिंह(Yudhvir Singh) और आकाश मधवाल(Akash Madhwal) की दमदार गेंदबाजी ने राजस्थान को मैच में बनाए रखा।