Sam Curran Record: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट (The Hundred 2025) का 29वां मुकाबला सोमवार, 25 अगस्त को ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) और लंदन स्पिरिट (London Spirit) के बीच केनिंग्टन ओवल क्रिकेट स्टेडियम, लंदन में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में ओवल इनविंसिबल्स के इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) अपनी घातक गेंदबाज़ी से धमाल मचाते हुए आदिल राशिद (Adil Rashid) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि सैम करन द हंड्रेड के इतिहास के सबसे कामियाब गेंदबाज़ों में से एक हैं जिन्होंने अपनी टीम ओवल इनविंसिबल्स के लिए इस टूर्नामेंट में 35 मैचों में 44 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।
यहां से अगर वो ओवल इनविंसिबल्स के लिए लंदन स्पिरिट के खिलाफ होने वाले मुकाबले में सिर्फ 1 विकेट भी चटकाते हैं तो वो द हंड्रेड में अपने 45 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ द हंड्रेड के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में आदिल राशिद को पछाड़ते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। गौरतलब है कि फिलहाल इन दोनों ही खिलाड़ियों ने द हंड्रेड टूर्नामेंट में 44-44 विकेट चटकाए हैं।
बता दें कि इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड इंग्लिश तेज गेंदबाज़ टाइम मिल्स के नाम दर्ज है जिन्होंने 35 मैचों में 51 विकेट झटके हैं। वो द हंड्रेड टूर्नामेंट में 50 या उससे ज्याद विकेट चटकाने वाले एकलौते खिलाड़ी हैं।
द हंड्रेड में सबसे ज्यादा विकेट
टाइमल मिल्स - 35 मैचों में 51 विकेट
आदिल राशिद - 38 मैचों में 44 विकेट
सैम करन - 35 मैचों में 44 विकेट
बेनी हॉवेल - 40 मैचों में 40 विकेट
क्रिस जॉर्डन - 33 मैचों में 38 विकेट
ये भी जान लीजिए कि सैम करन ने अपने टी20 करियर में अब तक 294 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 4,677 रन बनाए और 287 विकेट अपने नाम किए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreओवल इऩविंसिबल्स स्क्वाड: विल जैक्स, तवांडा मुये, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन, डोनोवन फरेरा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर/कप्तान), टॉम करन, जॉर्डन क्लार्क, गस एटकिंसन, नाथन सॉटर, जेसन बेहरेनडोर्फ, जफर गोहर, एडम ज़म्पा, माइल्स हैमंड, साकिब महमूद, जॉर्ज स्क्रिमशॉ।
You may also like
शेखर सुमन ने अपनी पहली फिल्म 'उत्सव' को किया याद, रेखा को कहा 'धन्यवाद'
'मारीसन' फेम वडिवेलु के साथ प्रभु देवा बनाएंगे फिल्म, शूटिंग हुई शुरू
एसटी हसन का तंज, भाजपा सिर्फ धर्म की राजनीति करती है
बिहार एसआईआर: 7.24 करोड़ मतदाताओं में से 99.11 प्रतिशत के दस्तावेज मिले : चुनाव आयोग
Nothing Phone 3: लॉन्च के 1 महीने बाद ही हुआ ₹30,699 सस्ता! इस फोन में कूट-कूटकर भरे हैं फीचर्स