India Women vs Australia Women, ICC Women#39;s World Cup 2025: विशाखापट्टनम में खेले जा रहे आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 331 रन का बड़ा लक्ष्य दिया। भारतीय पारी की नींव रखी सलामी जोड़ी प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने, दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 155 रन जोड़े। प्रतिका रावल ने शानदार 75 रन बनाए तो वहीं मंधाना ने ताबड़तोड़ 80 रन की पारी खेली।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 13वां मुकाबला रविवार, 12 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत जबरदस्त रही। ओपनर प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 155 रन की मजबूत साझेदारी की। प्रतिका ने 96 गेंदों पर 75 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था। वहीं, मंधाना ने 66 गेंदों में 80 रन ठोके, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
मध्यक्रम में हरलीन देओल ने 38, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22, जेमिमा रोड्रिग्स ने 33 और ऋचा घोष ने 32 रन जोड़े। हालांकि अंतिम ओवरों में भारतीय टीम ने कुछ त्वरित विकेट गंवाए, लेकिन सलामी जोड़ी की बेहतरीन शुरुआत के दम पर टीम ने 48.5 ओवर में सिमटने के बावजूद330रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एन्नाबेल सदरलैंड सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 5 विकेट झटके। सोफी मोलिनेक्स ने 3 विकेट हासिल किए, जबकि मेगन शुट्ट और एश गार्डनर को 1-1 सफलता मिली।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत:प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
ऑस्ट्रेलिया: फोएबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), एलिस पेरी, बेथ मूनी, एन्नाबेल सदरलैंड, एश गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनेक्स, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन शुट्ट।
You may also like
'बैंडिट क्वीन' का जादुई किस्सा: नुसरत फतेह अली खान ने शेखर कपूर की 'आंखें पढ़ीं' और गाया अनोखा गीत
नैनीताल : रामनगर में 'हिटो हिट ऐप' का शुभारंभ, अब घर बैठे मिलेगी ऑटो और एंबुलेंस सेवा
रिटायरमेंट में हर महीने लाखों की पेंशन! NPS के ये सीक्रेट्स जान लें
अलग-अलग जेल में थे बंद फिर भी प्रेग्नेंट` हो गई लड़की अपनाया ये अजीब तरीका की हिल जायेगा आपका भी दिमाग
एनडीए में सीटों का बंटवारा हुआ तय, जदयू और भाजपा 101-101 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव