आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत ने कुछ ऐसा किया जो पहले कभी नहीं हुआ। टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ बिना किसी खिलाड़ी के अर्धशतक लगाए 247 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। यह भारत का महिला वनडे इतिहास में ऐसा सबसे बड़ा टोटल है जब कोई बल्लेबाज़ 50 रन तक नहीं पहुंचा। रविवार (5 अक्टूबर) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में महिला वनडे वर्ल्ड कप के 6वें मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवरों में अपने सारे विकेट खोकर 247 रन बनाए और इस दौरान कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक नहीं लगा सका। यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा वनडे स्कोर है बिना किसी खिलाड़ी के 50 रन तक पहुंचे। इससे पहले भारत ने 2024 में अहमदाबाद में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 227 रन बनाए थे। दिलचस्प बात यह रही कि वर्ल्ड कप इतिहास में यह तीसरा सबसे बड़ा टोटल है जब किसी बल्लेबाज़ ने पचास नहीं बनाया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 1982 में 266/5 और इंग्लैंड ने 2017 में 259/8 रन बनाए थे। भारत की शुरुआत सधी हुई रही जब प्रतीका रावल (31) और स्मृति मंधाना (23) ने 48 रन की साझेदारी की। इसके बाद हरलीन देओल (46), जेमिमा रोड्रिग्स (32), दीप्ति शर्मा (25) और स्नेह राणा (20) ने छोटी लेकिन उपयोगी पारियां खेलीं। हालांकि कोई भी खिलाड़ी अपने स्कोर को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सकी। टीम इंडिया की पारी में सबसे तेज़ रन बनाए विकेटकीपर ऋचा घोष ने, जिन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में 35 रन ठोके, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे। Also Read: LIVE Cricket Scoreपाकिस्तान की ओर से डायना बेग ने 10 ओवर में 69 रन देकर 4 विकेट झटके, जो किसी पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ का वर्ल्ड कप में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उनके अलावा सादिया इकबाल और कप्तान फातिमा सना ने भी अहम 2-2 विकेट झटके।
You may also like
कपसेठी में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवारों को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
जीएसटी दरों में कमी से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी : प्रकाश पाल
दिवाली पर घर की सफाई के लिए 10 आसान और प्रभावी टिप्स
महिला विश्वकप : भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया, दीप्ति-क्रांति की घातक गेंदबाजी
दो करोड़ कैश लूट के शातिर 50 हजार के इनामी बदमाश नरेश से हुई पुलिस की मुठभेड़, मौत