
एशिया कप 2025 के सुपर-4 के चौथे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने येजीत हासिल की और सीधे फाइनल का टिकट कटाया। इस दौरानवरुण चक्रवर्ती ने भी गेंद से अपना जलवा बरकरार रखा और बांग्लादेश के दो विकेट चटकाए।
इन दो में से शमीम हुसैन का विकेट काफी शानदार था।सुपर 4 के इस अहम मुकाबले में 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, जब शमीम बल्लेबाजी के लिए उतरे, तब बांग्लादेश का स्कोर 9.4 ओवर में 65/3 था। बांग्लादेश चाहता था कि ये दोनों युवा बल्लेबाज़ एक साझेदारी बनाकर टीम को लक्ष्य के और करीब ले जाएं। हालांकि, चक्रवर्ती के खिलाफ शमीम एक भी गेंद नहीं टिक पाए और क्लीन बोल्ड हो गए।
वरुण नेराउंड-द-विकेट गेंद डालकर उन्हें चारों खाने चित्त कर दिया। इसबांग्लादेशी बल्लेबाज़ ने आउट होने से पहले तीन गेंदों पर शून्य बनाया। उनके इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Varun Chakaravarthy bowls a beauty to dismiss Shammim Hossain Watch #INDvBAN LIVE NOW on the Sony Sports Network TV channels Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/QVBgF00XoD
mdash; Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 24, 2025इस मैच की बात करें तोभारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में 75 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। शुभमन गिल ने 19 गेंदों में 29 रन बनाए और दोनों ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े।भारत की ओर से मध्यक्रम में शिवम दुबे (2), सूर्यकुमार यादव (5) और तिलक वर्मा (5) जल्दी आउट हो गए। हालांकि, अंत में हार्दिक पांड्या ने 38 रन और अक्षर पटेल ने नाबाद 10 रन जोड़े और टीम का स्कोर 168 तक पहुँचाया। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।
Also Read: LIVE Cricket Score169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तंजीद हसन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद परवेज इमॉन ने 21 रन की पारी खेली और सैफ हसन के साथ 42 रन की साझेदारी की, लेकिन लगातार विकेट गिरते रहे। शमीम हुसैन शून्य पर और कप्तान जाकिर अली 4 रन पर आउट हुए।सलामी बल्लेबाज सैफ हसन ने एक छोर से संघर्ष करते हुए 51 गेंदों में 69 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। हालांकि, जसप्रीत बुमराह ने उन्हें पवेलियन भेजकर मैच का रुख पूरी तरह भारत की ओर कर दिया।
You may also like
पेट में बार-बार गैस बन रही है? इन 2 चीजों को कहें अलविदा, नहीं तो हो जाएगी बड़ी मुसीबत!
वाह री किस्मत! खुली थी 75` लाख की लॉटरी महिला ने कूड़ा समझकर फेंक दिया बाहर जाने फिर क्या हुआ
IND vs WI 2025: वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए क्यों नहीं चुने गए ऋषभ पंत, यहां जानें बड़ी वजह
OMG! पेट में हुआ दर्द तो युवक को हॉस्पिटल में करवाया भर्ती, पेट में मिले 29 स्टील के चम्मच और 19 टूथब्रश, डॉक्टर्स भी हैरान
Rashifal 26 sep 2025: इन राशियों के जातकों के लिए अच्छा होगा दिन, ऊर्जा, उत्साह के साथ मिलेंगे नए अवसर, जाने राशिफल