भारतीय क्रिकेट टीमके पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बेशक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन वो सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ इंटरैक्शन करते रहते हैं और वो फैंस के साथ मस्ती करने से भी पीछे नहीं हटते हैं लेकिन इस बार अश्विन ने सोशल माीडिया पर एक ऐसे स्कैम को एक्सपोज़ किया है जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
दरअसल, अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई लेग-स्पिनर एडम ज़ैम्पा बने एक स्कैमर के साथ एक मज़ेदार बातचीत शेयर की है जिसे देखकर फैंस लोटपोट हो गए। स्कैमर ने अभिषेक शर्मा और जसप्रीत बुमराह समेत भारतीय क्रिकेटरों के फ़ोन नंबर निकालने की कोशिश की, लेकिन अश्विन ने चालाकी से पासा पलट दिया। स्कैमर ने अश्विन से जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों के नंबर शेयर करने की कोशिश की।
इसके झांसे में आने के बजाय, अश्विन ने पासा पलट दिया और #39;ज़ैम्पा#39; से पूछा कि क्या उनके पास एमएस धोनी का कॉन्टैक्ट है। मज़े की बात येहै कि स्कैमर ने जवाब में एमएस धोनी इंडियन क्रिकेटर लेबल वाला एक कॉन्टैक्ट भेजा और बदले में अश्विन के सभी कॉन्टैक्ट मांगे। तब तक, अश्विन को ये बात साफ़ तौर पर समझ आ गई थी और उन्होंने मज़ाक में उससे कहा कि वोसभी नंबरों को एक एक्सेल शीट में इकट्ठा कर रहा है। अश्विन ने इस बातचीत को अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर लिया और इसकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की।
येपहली बार नहीं है जब अश्विन ऐसे स्कैम का सामना कर रहे हैं। अगस्त में, उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि किसी ने उनके पुराने सीएसके टीममेट और न्यूज़ीलैंड बैटर डेवोन कॉनवे बनकर उनसे विराट कोहली का कॉन्टैक्ट नंबर शेयर करने के लिए धोखा देने की कोशिश की। ऐसी ही दूसरी घटनाओं में, दो भारतीय नागरिकों, मनीष बिसी और उनके दोस्त खेमराज ने हाल ही में बताया कि उन्हें विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के कॉल आए थे। येकन्फ्यूजन सिमकार्ड मिक्स-अप की वजह से हुआ, जिससे उन्हें कुछ समय के लिए रजत पाटीदार का नंबर मिल गया।
View this post on InstagramA post shared by Ashwin (@rashwin99)
Also Read: LIVE Cricket Score2025 सीज़न के बाद, सभी तरह के इंटरनेशनल क्रिकेट और फिर आईपीएल से दूर रहने के बाद, अश्विन दिसंबर से बिग बैश लीग (BBL) के साथ कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। वोआठ टीमों के इस टूर्नामेंट में सिडनी थंडर की जर्सी पहनेंगे। चूंकि वोहाल ही में दुबई में हुए ILT20 ऑक्शन में नहीं बिके, इसलिए अश्विन को अब पूरे बीबीएल सीज़न में खेलने का मौका मिलेगा। चेन्नई में जन्मे इस ऑलराउंडर के ऑस्ट्रेलियाई फ्रेंचाइजी लीग में हिस्सा लेने वाले इंटरनेशनल कैप वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बनने की पूरी उम्मीद है।
You may also like
नई दूतावास मंजूरी में देरी पर चीन भड़का, ब्रिटेन पर लगाया “विश्वसनीयता और नैतिकता की कमी” का आरोप
थोड़े से हिंदू बचे हैं, वॉट्सऐप कर दो': शहबाज शरीफ ने दी दीपावली की बधाई तो भड़के सोशल मीडिया यूजर्स, PAK में हिंदुओं के रेप-हत्या-अपहरण के बीच 'शांति संदेश' बेमानी
दिग्गज अभिनेता असरानी का 84 साल की उम्र में निधन
इकरा हसन का सामने आया सनातनी अवतार, लेडी MP ने मंदिर जाकर किया पुण्ण का ये काम और दिया विस्फोटक बयान
जेएमएम के बिहार चुनाव नहीं लड़ने के फ़ैसले पर कांग्रेस नेता ने क्या कहा?