Mustafizur Rahman Breaks Shakib Al Hasan Record: बांग्लादेश के लेफ्ट-आर्म तेज़ गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच में इतिहास रच दिया। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट पूरे कर शाकिब अल हसन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव को आउट करके उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। अब मुस्ताफिजुर बांग्लादेश के सबसे बड़े टी20 विकेट टेकर बन गए हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार, 24 सितंबर को खेले जा रहे एशिया कप 2025 के सुपर-4 के चौथे मैच में भारत और बांग्लादेश आमने-सामने हैं। बांग्लादेश के रेगुलर कप्तान लिटन दास चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं, इसलिए स्टैंड-इन कप्तान जाकिर अली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। मैच के 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुस्ताफिजुर रहमान ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को विकेटकीपर जाकिर अली के हाथों कैच कराया। इस विकेट के साथ मुस्ताफिजुर ने टी-20 इंटरनेशनल में 150 विकेट पूरे कर शाकिब अल हसन का टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्याद विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब मुस्ताफिजुर के नाम बांग्लादेश के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट हैं।मुस्ताफिजुर के नाम अब 118 मैचों में 150 विकेट हैं, जबकि शाकिब ने 129 मैचों में 149 विकेट लिए थे। इतना हीं नहीं दुनिया में मुस्ताफिजुर चौथे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 150+ विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में अफगानिस्तान के राशिद खान, न्यूजीलैंड के टिम साउथी और ईश सोढ़ी शामिल हैं। बांग्लादेश के T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज: मुस्ताफिजुर रहमान – 118 मैच, 150 विकेट शाकिब अल हसन – 129 मैच, 149 विकेट तस्किन अहमद – 81 मैच, 99 विकेट महेदी हसन – 66 मैच, 61 विकेट शोरीफुल इस्लाम – 54 मैच, 58 विकेट टी20I में 150+ विकेट लेने वाले गेंदबाज राशिद खान (अफगानिस्तान) – 103 मैच, 173 विकेट टिम साउथी (न्यूजीलैंड) – 126 मैच, 164 विकेट ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड) – 126 मैच, 150 विकेट मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश) – 118*, 150 विकेट मैच की बात करें तो भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में 75 रन की शानदार पारी खेली, जबकि हार्दिक पांड्या ने 38 गेंदों में 38 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रिशाद हुसैन ने 2 विकेट लिए। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भारतः अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती। Also Read: LIVE Cricket Scoreबांग्लादेशः सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकिर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
You may also like
गोल्डमैन सैक्स के निवेश वाले इस IT स्टॉक में हैवी बाइंग, कंपनी को TCS से मिले 4.2 मिलियन यूरो के इंटरनेशनल ऑर्डर
चुपचाप इस तरह से लोग करते हैं अपमान, इन संकेतों को देखते ही रिश्ते से बना लें दूरी!
इंसान या जानवर ट्रेन के सामने` आ जाए तो भी ड्राइवर ब्रेक क्यों नहीं मारता है? वजह हैरान कर देगी
Delhi Police Recruitment 2025: दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास को ₹80000 तक सैलरी
Salman ने की पापा बनने की तैयारी? काजोल- ट्विंकल खन्ना के 'टू मच' में आमिर ने निकलवाया सच