एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड के आखिरी मैच में श्रीलंका के स्पिनर महेश थीक्षाना ने अपने शानदार फील्डिंग स्किल से सबको हैरान कर दिया। उन्होंने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल का शानदार रिटर्न कैच लपककर मैच का पहला विकेट झटका। इस कैच ने गिल को ज्याद देर टिकने नहीं दिया और श्रीलंका को शुरुआती बढ़त दिलाई। एशिया कप 2025 का सुपर-4 राउंड का आखिरी मुकाबला शुक्रवार (26 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में दो बदलाव किए, जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे को आराम दिया गया, जबकि अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका दिया गया है। वहीं, श्रीलंका ने जनिथ लियानागे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। भारत पहले ही सुपर-4 में लगातार दो मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है, जबकि श्रीलंका लगातार दो मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। लेकिन मुकाबले की शुरुआत में ही श्रीलंकाई स्पिनर महेश थीक्षाना ने गजब का कमाल दिखाया। शुभमन गिल ने मैच के दूसरे ओवर में उन्हें एक चौका तो जड़ा, लेकिन अगली ही गेंद पर गलती कर बैठे। गिल का शॉट सीधे गेंदबाज की ओर गया और थीक्षाना ने डाइव लगाकर शानदार रिटर्न कैच पकड़ लिया। इस तरह श्रीलंका ने गिल को 4 रन पर आउट कर भारत को शुरुआती झटका देकर मैच में रोमांच बढ़ा दिया। VIDEO: Theekshana caught the big fish, What a catch, shubman gill goes for 4 India 15-1$SIXR SIXR_cricket INDvsSL SLvsIND pic.twitter.com/95k7XD9Pro — AAD DEGEN (aad2degen) September 26, 2025 प्लेइंग इलेवन इस मैच के लिए : भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती। Also Read: LIVE Cricket Score श्रीलंका: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चरित असालंका (कप्तान), कमिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, जनिथ लियानगे, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्षाना, नुवान तुषारा।
You may also like
तमन्ना भाटिया ने नवरात्रि को बताया आत्म-खोज का अवसर, साझा किया भक्ति का वीडियो
पंजाब में नकली खाद-बीज विक्रेताओं के खिलाफ होगी कार्रवाई: भगवंत मान
बिग बॉस 19: अमाल मलिक बोले- अगर मैंने सबूत दिखाए होते, तो गौहर खान की बोलती बंद हो जाती
ईडी का बड़ा एक्शन, गोवा के बिग डैडी कैसिनो समेत कई राज्यों में मारी रेड
हरियाणा कांग्रेस में बड़ा फेरबदल: राव नरेंद्र सिंह बने नए प्रदेश अध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मिला विधायक दल का नेतृत्व