गुजरात टाइटंस के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill 5000 T20 Runs) ने रविवार (18 मई) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में शानदार पारी से इतिहास रच दिया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात के लिए गिल ने 53 गेंदों में नाबाद 93 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 7 छक्के जड़े। इस शानदार पारी के दौरान गिल ने टी-20 क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर लिए।
गिल टी-20 में बतौर भारतीय सबसे तेज 5000 रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, उन्होंने 154 पारी में यह कारनामा विराट कोहली को पीछे छोड़ा। कोहली ने 167 पारियों में इस आंकड़े को हासिल किया था। 143 पारी के साथ केएल राहुल इस लिस्ट में पहले नंबर पर है।
मौजूदा सीजन में गिल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने अभी तक खेले गए 12 मैच में 60.10 की औसत से 601 रन बनाए हैं औऱ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।
Shubman Gill becomes the second-fastest Indian to reach 5,000 T20 runs. Fastest Indians to 5,000 T20 runs: 143 innings ndash; KL Rahul 154 innings ndash; Shubman Gill* 167 innings ndash; Virat Kohli 173 innings ndash; Suresh Raina pic.twitter.com/vu4qRuCL7L
mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) May 18, 2025गौरतलब है कि गुजरात ने इस मुकाबले में दिल्ली को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ गुजरात की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने भी टॉप 4 में अपनी जगह बना ली है।
Also Read: LIVE Cricket Score
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद दिल्ली ने केएल राहुल ( नाबाद 112 रन) के शतक की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात ने 19 ओवर में बिना किसी नुकसान के जीत हासिल कर ली। गुजरात के लिए गिल के अलावा साईं सुदर्शन ने नाबाद 108 रन की पारी खेली।
You may also like
Government Jobs: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अब इस तारीख तक किया जा सकता है आवेदन
Indian Railways : IRCTC ने लॉन्च किया 'स्वरेल' ऐप, ट्रेन टिकट बुकिंग और ट्रैकिंग अब एक ही जगह संभव
Allahabad High Court On Sambhal Masjid: संभल की शाही जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका, ट्रायल कोर्ट से दिए गए सर्वे का आदेश सही ठहराया
Mumbai: 30 साल की माँ ने अपने 19 साल के बॉयफ्रेंड से करवाया अपनी ही 2.5 साल की बच्ची का रेप और हत्या, चीखती रही मासूम लेकिन ..
क्या आप जानते है कब और कैसे हुई 10 दिन के गणेशोत्सव की शुरुआत? जानें इतिहास