
IND-A vs AUS-A 1st Unofficial ODI:इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच पहला अनऑफिशियल ODI मुकाबला बुधवार, 01 अक्टूबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया ने कप्तान श्रेयस अय्यर (83 गेंदों पर 110 रन) और प्रियांश आर्य (84 गेंदों पर 101 रन) की शानदार शतकीय पारियों के दम पर 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 413 रन बनाए हैं।
इस मुकाबले में श्रेयस और प्रियांश के अलावा प्रभसिमरन सिंह (53 गेंदों पर 56 रन), रियान पराग (42 गेंदों पर 67 रन), आयुष बडोनी (27 गेंदों पर 50 रन) ने भी धमाकेदार अर्धशतक ठोके।
बात करें अगर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की तो विल सदरलैंड ने 9 ओवर में 73 रन देकर 2 विकेट झटके, वहीं टॉम स्ट्राकर (7 ओवर में 67 रन देकर 1 विकेट), लियाट स्कॉट (8 ओवर में 49 रन देकर 1 विकेट), और टॉड मर्फी (6 ओवर में 47 रन देकर 1 विकेट) ने एक-एक विकेट झटका। कुल मिलाकर यहां से अब ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 414 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा।
You may also like
PM Kisan 21वीं किस्त 2025: दिवाली से पहले ₹2,000 की राशि होगी जारी, ऐसे करें ऑनलाइन स्टेटस चेक
SUV प्रेमियों के लिए खुशखबरी! महिंद्रा ला रही Thar, Bolero और Bolero Neo का अपडेटेड मॉडल
क्या आपका टूथब्रश आपकी सेहत के लिए खतरा है?
IBPS PO Mains Exam 2025: एडमिट कार्ड जारी, जानें सैलरी और परीक्षा की तारीख
इतिहास के पन्नों में 04 अक्टूबर : 1977 में संयुक्त राष्ट्र में हिंदी की गूंज