-md.jpg)
गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर के पास शुक्रवार (2 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
बटलर अगर इस मैच में 12 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में अपने 4000 रन पूरे कर लेंगे। उन्होंने अभी तक 116 मैच की 115 पारियों में 3988 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 2669 गेंदों का सामना किया है।
बता दें कि सबसे कम गेंद खेलकर आईपीएल में 4000 रन पूरे करने के मामले में फिलहाल सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 2714 गेंदों का सामना किया था। बटलर के पास इस लिस्ट में सूर्यकुमार को पछाड़ने का मौका होगा।
इसके अलावा वह पांचवें विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने आईपीएल में 4000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। अभी तक डेविड वॉर्नर, एबी डी विलियर्स, क्रिस गेल और फाफ डु प्लेसिस ने ही यह मुकाम हासिल किया है।
मौजूदा सीजन में बटलर का प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने अभी तक 9 मैच में 81.20 की औसत से 406 रन बनाए हैं।
You may also like
क्रिकेट में धमाल, लेकिन तेंदुए को सामने देख सहम गए सूर्यकुमार यादव; देखिए VIDEO
मजदूर दिवस पर रायसेन में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित
बड़े फायदेमंद होते हैं अदरक के छिलके, इन्हें फेंकने की भूल न करें, ऐसे इस्तेमाल करें• 〥
सीआरपीएफ जवान की पाकिस्तानी पत्नी को राहत, हाईकोर्ट ने प्रत्यर्पण पर रोक लगाई, भारतीयों ने उठाए सवाल
19 रुपये का रिचार्ज करवाने गया था चोर, दुकानदार ने आंख में झोंकी लाल मिर्च और खेला ऐसा खेल….