Next Story
Newszop

VIDEO: फैन ने की IPL 2026 में खेलने की अपील, धोनी बोले- 'घुटने में जो दर्द है उसका ख्याल कौन रखेगा?'

Send Push
image

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2026 में खेलेंगे या नहीं, इस सवालका जवाब हर क्रिकेट फैन जानना चाहता है लेकिन धोनी ने ये साफ कर दिया है कि वो इस सवाल का जवाब दिसंबर महीने के अंत तक ही दे पाएंगे और तभी फैसला करेंगे कि उन्हें अगला आईपीएल सीजन खेलना है या नहीं।

हालांकि, इसी बीच धोनी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो एक फैनके अनुरोध का मज़ेदार जवाब देते नजर आ रहे हैं।एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए, इस विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ने आईपीएल 2026 में अपनी वापसी की संभावना के बारे में कहा, अभी नहीं पता खेलूंगा कि नहीं खेलूंगा, इसलिए मेरे पास फैसला करने के लिए समय है, दिसंबर के आस-पास। इसलिए, मैं कुछ महीने इंतज़ार करूंगा, फिर फैसला करूंगा।

धोनी की ये बात सुनकर एक फैंस जोर से चिल्लाते हुए बोला, आपको खेलना ही होगा, सर। तभी धोनी ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, घुटने में जो दर्द होता है उसका टेक केयर कौन करेगा।

गौरतलब है कि बढ़ती उम्र और फिटनेस समस्याओं के कारण पहले जैसा खेल न पा पाने के कारण पिछले कुछ समय से धोनी कीआईपीएल से रिटायरमेंट की खबरें भी सामने आईं लेकिन फिलहाल धोनी ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। धोनी इस समय44 वर्ष के हैं और उनकी अगले साल वापसी फिलहाल मुश्किल नजर आती है।

Fans shouting u have to play sir MS Dhoni : Who will take care of knee pain and smile pic.twitter.com/v1Msz9yval

mdash; (@itzyash07) August 10, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

धोनी ने आईपीएल 2025 में खेले गए 14 मैचों में 135.17 की स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए। रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट के बीच में ही बाहर हो जाने के कारण उन्होंने कुछ मैचों में सुपर किंग्स की कप्तानी भी की। हालांकि, फिर भीपांच बार की चैंपियन टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई और अपने आईपीएलइतिहास में पहली बार अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही।

Loving Newspoint? Download the app now