
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (AUS vs SA ODI Series) खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला मंगलवार, 19 अगस्त को केर्न्स के कैज़लिस स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस सीरीज के शुरू होने से पहले मेहमान टीम साउथ अफ्रीका ने अपनी स्क्वाड में 19 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) को शामिल कर लिया है, वहीं बेबी एबी यानी डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर भी एक अच्छी खबर सामने आई है।
जी हां, ऐसा हुआ है। खुद ICC ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में ये बताया है कि क्वेना मफाका जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा 3 मैचों में 9 विकेट चटकाए, उन्हें अब साउथ अफ्रीका की 17 सदस्यीय ODI टीम का हिस्सा बना लिया गया है।
बता देंकि 19 वर्षीय क्वेना मफाका साउथ अफ्रीका के लिए पहले ही वनडे फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं और यहां उन्होंने देश के लिए 2 मैचों में 5 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। इसके अलावाक्वेना मफाका ने साउथ अफ्रीका के लिए 2 टेस्ट में 3 विकेट और 11 टी20 मैचों में 15 विकेट झटके हैं।
ये भी जान लीजिए कि जहां एक तरफ क्वेना मफाका को ODI टीम में एंट्री मिल गई है, वहीं दूसरी तरफ 22 वर्षीय डेवाल्ड ब्रेविस, जिन्होंने 90 की औसत से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 180 रन बनाए, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना ODI डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
साउथ अफ्रीका के कैप्टन टेम्बा बावुमा भी बेबी एबी से काफी प्रभावित नज़र आ रहे हैं और उन्होंने इस सीरीज से शुरू होने से पहले डेवाल्ड ब्रेविस की जमकर तारीफ भी की है। उन्होंने कहा, जब आप युवा चेहरों को देखते हैं तो ये हमेशा रोमांचक होता है। जाहिर तौर पर ब्रेविस परबड़ी चर्चा रही है, वो अपना हाथ बढ़ा रहेहैं और दिखा रहा हैं कि वो क्या करने में सक्षम है। मैं ये देखने के लिए उत्साहित हूं कि वोODI टीम में क्या ला सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
Also Read: LIVE Cricket Scoreटेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन।
You may also like
शादीशुदा मर्दों के लिए रामबाण नुस्खा: इलायची को इन 2ˈ चीज़ों के साथ मिलाकर पिएं कमजोरी होगी छूमंतर
25 km से ज्यादा माइलेज देती है टोयोटा की ये कार, फीचर्स हैं फॉर्च्यूनर से भी धांसू
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल की दो गायेंˈ बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला
सगाई के बाद रात को ही दुल्हन से मिलने पहुंचˈ गया मंगेतर हुई ऐसी भूल… पड़ गए लेने के देने
बिहार: वोटर अधिकार यात्रा में बाइक से शामिल हुए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव