
हीथर नाइट ने बांग्लादेश के विरुद्ध 111 गेंदों में 1 छक्के और 8 चौकों के साथ नाबाद 79 रन बनाते हुए यह मुकाम हासिल किया है। आइए, इस लिस्ट में शामिल टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
चार्लोट एडवर्ड्स : यह महिला बल्लेबाज इस लिस्ट में शीर्ष पायदान पर हैं, जिन्होंने 191 वनडे मुकाबलों में 38.17 की औसत के साथ 5,992 रन अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 46 अर्धशतक जमाए। साल 1997 में वनडे करियर की शुरुआत करने वाली एडवर्ड्स ने साल 2016 में अंतिम एकदिवसीय मैच खेला।
टैमी ब्यूमोंट : इंग्लैंड की यह महिला क्रिकेटर लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 134 वनडे मुकाबलों की 124 पारियों में 41.09 की औसत के साथ 4,562 रन अपने नाम किए। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 23 अर्धशतक निकले।
नेट साइवर-ब्रंट : 123 वनडे मुकाबलों की 109 पारियों में 46.33 की औसत के साथ 4,124 रन बनाने वाली नेट साइवर-ब्रंट लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। नतालिया ने अपने वनडे करियर में 9 शतक और 25 अर्धशतक जमाए हैं।
टैमी ब्यूमोंट : इंग्लैंड की यह महिला क्रिकेटर लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 134 वनडे मुकाबलों की 124 पारियों में 41.09 की औसत के साथ 4,562 रन अपने नाम किए। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 23 अर्धशतक निकले।
Also Read: LIVE Cricket Scoreक्लेयर टेलर : साल 1998 से 2011 के बीच 126 वनडे मुकाबलों में 40.20 के साथ 4,101 रन बनाने वाली टेलर इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर मौजूद हैं। उन्होंने अब तक 8 शतक और 23 अर्धशतक जमाए हैं।
Article Source: IANSYou may also like
साइबर अपराधियों ने एपीके फाइल से मोबाइल हैक कर खाते से निकाली 2.70 लाख की रकम
जबलपुरः वीयू-वीआईपीएम वार्षिक अधिवेशन एवं राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 का भव्य शुभारंभ
भारत-रुस के संयुक्त सैन्य अभ्यास इंद्र की भव्य शुरुआत, आतंकवाद-रोधी अभियानों पर रहेगा मुख्य फोकस
(अपडेट) मप्र में कप सिरफ से पीड़ित दो और बच्चों ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या 21 हुई
Sidra Nawaz की बिजली जैसी स्टंपिंग ने चौंकाया सबको, Kim Garth को किया पलभर में पवेलियन रवाना; देखिए VIDEO