India vs West Indies 2nd Test: भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का दसवां शतक लगाया और बतौर कप्तान पांचवां शतक।
ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान
शुभमन गिल बतौर कप्तान भारत में अपनी पहली दो टेस्ट पारी 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। अहमदाबाद में हुए सीरीज के पहले टेस्ट मैच की इकलौती पारी में गिल ने 50 रन की पारी खेली थी। उनसे पहले विजय हजारे ने 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ और सुनील गावस्कर ने 1978 में यह कारनामा किया था।
कप्तान के तौर पर घरेलू टेस्ट पर पहली दो पारियों में 50+ रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
विजय हजारे (164* और 155 बनाम इंग्लैंड, 1951)
सुनील गावस्कर (205 और 73 बनाम वेस्टइंडीज, 1978)
शुभमन गिल (50 और 67* बनाम वेस्टइंडीज, 2025)
रोहित और पंत को छोड़ा पीछे
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बतौर भारतीय सबसे ज्यादा रन बनान के मामले में गिल पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ऋषभ पंत को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 38 टेस्ट की 67 पारियों में 2764 रन बनाए हैं।
इसके अलावा वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में रोहित शर्मा (9) को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गए हैं।
ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान
गिल दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने एक कैलेंडर साल में पांच टेस्ट शतक लगाए हैं। इससे पहले भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए विराट कोहली ने साल 2017 और 2018 में यह कारनामा किया था। विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा
वहीं बतौर भारतीय कप्तान पहली 12 टेस्ट पारियों में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में गिल तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने बतौर कप्तान छठा पचास प्लस स्कोर बनाते हुए विराट कोहली को पीछे छोड़ा।
डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ा
Also Read: LIVE Cricket Scoreबतौर कप्तान सबसे कम टेस्ट पारियों में पांच शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में गिल तीससे नंबर पर आ गए हैं।उन्होंने 12 पारियों में यह मुकाम हासिल कर महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा,जिन्होंने इसके लिए 13 पारियां खेली थी। उनसे आगे एलिस्टर कुक (9 पारी) और सुनील गावस्कर (10) हैं।
Fastest to 5 Test Centuries as Captain 09 inns: Alastair Cook 10 inns: Sunil Gavaskar 12 inns: Shubman Gill 13 inns: Don Bradman 14 inns: Steve Smith https://t.co/5OjdYC8hSk
mdash; The Cricket Panda (@TheCricketPanda) October 11, 2025You may also like
समाज सेवा और राजनीतिक सेवा के जरिए जेपी को होगी श्रद्धांजलि : यदुनाथ
स्वदेशी के नाम पर भाजपा रच रही ढोंग : राकेश
एक दिन की थानेदार छात्रा स्नेहा बोली यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ
हरिश्चंद्र वंशीय रस्तोगी महिला शाखा सखी के दीपावली उत्सव में डांडिया की धूम
पंच परिवर्तन आधारित है संघ का पथ संचलन: जिला कार्यवाह