Sri Lanka vs Afghanistan, Asia Cup 2025: अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए आखिरी लीग मैच में भारत ने ओमान को 21 रन से हराकर जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने संजू सैमसन की अर्धशतकीय पारी और अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से 188 रन बनाए। जवाब में ओमान ने आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा की दमदार पारियों से कड़ी टक्कर दी, लेकिन167 रन ही बना सकी।
शुक्रवार (19 सितंबर) को शेख जायद स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए के आखिरी लीग मुकाबले में भारत ने ओमान को 21 रन से हराया। इस नतीजे के साथ ओमान का अभियान टूर्नामेंट में खत्म हो गया। वहीं भारत और पाकिस्तान पहले हीग्रुप-ए से सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुके थे। भारत अब रविवार (21 सितंबर) को सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगा।
Oman pushed with everything they had, yet Indias quality proved unmatched!AsiaCup TeamIndia pic.twitter.com/ljjjJhrOMZ
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) September 19, 2025भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शुभमन गिल जल्दी आउट हुए, लेकिन पावरप्ले में भारत ने एक विकेट पर 60 रन बना लिए। अभिषेक शर्मा ने 15 गेंदों पर 38 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद संजू सैमसन ने पारी को संभाला और 41 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 45 गेंदों पर 56 रन बनाए। अक्षर पटेल (26) और तिलक वर्मा (29) ने भी अहम योगदान दिया, जबकि हर्षित राणा ने आखिरी में 8 गेंदों पर नाबाद 13 रन जोड़कर टीम का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट पर 188 तक पहुंचाया। ओमान के लिए शाह फैसल, आमिर कलीम और जितेन रामानंदी ने 2-2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान ने अच्छी शुरुआत की। कप्तान जतिंदर सिंह (32) और आमिर कलीम ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। कलीम ने 46 गेंदों पर 64 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उन्होंने हम्माद मिर्जा (51 रन, 33 गेंद) के साथ मिलकर 55 गेंदों में 93 रनों की साझेदारी भी की। हालांकि 18वें ओवर में कलीम आउट हुए और इसके बाद टीम का रन रेट गिरता चला गया। ओमान ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रन बनाए और मैच 21 रन से गंवा दिया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreभारत के लिए इस पारी में हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
You may also like
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में पत्थर से वार कर दो की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
एच-1बी वीजा फीस में बढ़ोतरी से अमेरिका के इनोवेशन इकोसिस्टम और जॉब इकोनॉमी पर पड़ सकता है असर : नैसकॉम
बिहार : शिक्षा विभाग में सीएसआर फंड से एमओयू साइन, छात्राओं का भविष्य उज्जवल बनाने पर जोर
पहले महिला दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप से पहले भारत की राष्ट्रपति से सीएबीआई अध्यक्ष ने की मुलाकात
योगी का फेक अकाउंट्स पर बड़ा वार, अब होगी कड़ी कार्रवाई!