Ireland vs England, 3rd T20I Highlights : गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन औऱ जॉर्डन कॉक्स के अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड ने रविवार (21 सितंबर) को डबलिन में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में आयरलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। बता दें कि यह पहली बार है जब आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने द्वीपक्षीय सीरीज जीती है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आयरलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। जिसमें गैरेथ डेलानी ने 29 गेंदों में नाबाद 48 रन, रोज अडायर ने 33 रन और हैरी टैक्टर ने 28 रन की पारी खेली। मेजबान टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक पहुंचने में नाकाम रहे।
इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने 3 विकेट, जैमी ओवरटन और लियाम डॉसन ने 2-2 विकेट औऱ रेहान अहमद ने 1 विकेट हासिल किया।
ENGLAND WIN! Job done here in Malahide and we take the series 2-0 pic.twitter.com/czRb76Ypzj
mdash; England Cricket (@englandcricket) September 21, 2025इसके जवाब में इंग्लैंड ने 17.1 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। कॉक्स ने 35 गेंदों में नाबाद 55 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके औऱ चार छक्के लगाए। उनके अलावा टॉमै बैंटन ने नाबाद 37 रन और फिल सॉल्ट ने 29 रन बनाए।
आयरलैंड के लिए बैर मैकार्थी, क्रैग यंग, बेंजामिन व्हाइट और कर्टिस कैम्फर ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreमुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए आदिल रशीद को प्लेयर ऑफ द मैच, वहीं सबसे ज्यादा रन के लिए फिल सॉल्ट को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
You may also like
What Is K Visa Of China In Hindi: क्या है 'के वीजा'?, अमेरिका के एच1बी वीजा पर फीस लगने के बाद लाया चीन
Aadhar card में लगी फोटो को` करवाना है अपडेट तो अपना ले ये प्रक्रिया
फिफ्टी बनाकर साहिबजादा फरहान ने चलाई गोलियां, टीम इंडिया के जवाबी 'गोलों' से हुए धराशायी!
पति के होते हुए देवर संग` रंगरलिया मना रही थी भाभी, दोनों ने खा ली साथ जीने मरने की कसमें, फिर..
'13-0 से आगे हों तो कैसी राइवलरी?' भारत और पाकिस्तान के बीच क्या क्रिकेट में सिर्फ़ नाम की टक्कर बची है?