अगली ख़बर
Newszop

कौन बनेगा T20 Asia Cup के इतिहास का नंबर-1 गेंदबाज़? IND vs PAK Final में इन दो खिलाड़ियों के पास है इतिहास रचने का मौका

Send Push
image

IND vs PAK Final, Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच रविवार, 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के दौरान भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ हारिस रऊफ (Haris Rauf) के पास टी20 एशिया कप के इतिहास का नंबर-1 गेंदबाज़ बनने का सुनहरा मौका होगा।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, टी20 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान तेज गेंदबाज़ हारिस रऊफ अगर भारत का सिर्फ 1 विकेट भी चटकाते हैं तो वो इस टूर्नामेंट में अपने 18 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ टी20 एशिया कप के इतिहास के नंबर-1 गेंदबाज़ बन जाएंगे।

दूसरी तरह बात करें अगर भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की तो उन्हें ये कारनामा करने के लिए कम से कम दुबई के मैदान पर पाकिस्तान के 3 विकेट चटकाते होंगे। अगर हार्दिक ये कर पाते हैं तो वो टी20 एशिया कप मे अपने 18 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन जाएंगे। फिलहाल ये जान लें कि हार्दिक के नाम टी20 एशिया कप में 14 मैचों में 15 विकेट दर्ज हैं।

गौरतलब है कि मौजूदा समय में टी20 एशिया कप के नंबर-1 गेंदबाज़ श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा और पाकिस्तान के हारिस रऊफ हैं, जिन्होंने 17-17 विकेट लेते हुए संयुक्त रूप से ये पायदान हासिल किया हुआ है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि भारत और पाकिस्तान के फाइनल के बाद भी ये रिकॉर्ड वानिन्दु हसरंगा के नाम रहता है या नहीं।

टी20 एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़

वानिन्दु हसरंगा (श्रीलंका) - 12 मैचों में 17 विकेट

हारिस रऊफ (पाकिस्तान) - 10 मैचों में 17 विकेट

हार्दिक पांड्या (भारत) - 14 मैचों में 15 विकेट

राशिद खान (अफगानिस्तान) - 11 मैचों में 14 विकेट

भुवनेश्वर कुमार (भारत) - 06 मैचों में 13 विकेट

भारत का पूरा स्क्वाड: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे।

Also Read: LIVE Cricket Score

पाकिस्तान का पूरा स्क्वाड: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, हसन अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, हसन नवाज, सुफियान मुकीम।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें