
एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार (7 मई) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया। प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी चेन्नई टीम की यह सिर्फ तीसरी जीत है।
मुकाबले के बाद जीत पर खुशी जताते हुए धोनी ने अपने संन्यास को लेकर बड़ी अपडेट दी।
धोनी ने कहा, मुझे हमेशा यहां प्रेम मिला है। यह मत भूलिए कि मैं 43 साल का हूँ और मैंने लंबे समय तक खेला है। वे नहीं जानते कि मेरा आखिरी साल कब होगा, यह एक सच्चाई है कि मैं साल में केवल 2 महीने ही खेलता हूँ। यह आईपीएल खत्म हो जाएगा, फिर मुझे अगले 6-8 महीनों तक मेहनत करनी होगी, जिससे यह देखा जा सके कि मेरा शरीर इस तरह के दबाव को झेलने में सक्षम है या नहीं।
संन्यास कब लेने वाले हैं इसस पर धोनी ने कहा, अभी कुछ तय नहीं किया जा सकता है, लेकिन मुझे हर जगह जो प्यार और स्नेह मिलता है, वह शानदार है।rdquo;
MS Dhoni hasn#39;t made a decision about his future yet! pic.twitter.com/moV0hzOMUf
mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 7, 2025बता दें कि धोनी ने 13वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए और एक छोर संभाले रखा, उन्होंने शिवम दुबे (45 रन) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की। धोनी 18 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
You may also like
विराट कोहली के रिटायरमेंट के खबरों के बीच काउंटी क्रिकेट की शर्मनाक हरकत, फैंस ने लगाई क्लास
390 दिन में बनें मालामाल! सरकारी बैंक की FD दे रही बंपर ब्याज
कांग्रेस की मांग, 'भारत-पाक सीजफायर पर सर्वदलीय बैठक बुलाए केंद्र सरकार'
हाई बुक वैल्यू वाले पावर सेक्टर के 15 रु से कम भाव के इस Penny Stock में 52 वीक लो लेवल से बायर्स आए, दे सकता है बड़े रिटर्न
WWE Backlash 2025: John Cena Triumphs Over Randy Orton in a Thrilling Championship Match