अगली ख़बर
Newszop

West Indies क्रिकेट टीम को लगा सबसे बड़ा झटका, India के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हुए Alzarri Joseph

Send Push
India vs West Indies 2025: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अक्टूबर के महीने में दो मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs WI Test Series) खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला गुरुवार, 02 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले मेहमान टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, कैरेबियाई टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) भारत के खिलाफ होने वाली पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, खुद वेस्टइंडीज क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को इस खबर की जानकारी दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में ये कहा है कि अल्जारी जोसेफ लोअर बैक इंजरी से जूझ रहे हैं जिस वज़ह से वो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा जेदिया ब्लेड्स, जिन्हें नेपाल के खिलाफ ODI और T20I सीरीज के लिए चुना गया है, वो भारत के साथ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कवर के तौर पर टीम से जुड़ेंगे। इसके अलावा वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ये भी साफ है कि जेसन होल्डर ने योजनाबद्ध चिकित्सा प्रक्रिया का हवाला देते हुए भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अल्जारी जोसेफ की रिप्लेसमेंट बनने से इंकार कर दिया है। जान लें कि 28 वर्षीय अल्जारी जोसेफ का टेस्ट सीरीज से बाहर होना वेस्टइंडीज टीम के लिए बड़ा झटका है, ऐसा इसलिए क्योंकि वो मौजूदा स्क्वाड के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ों में से एक हैं। ये दाएं हाथ का आक्रमक गेंदबाज़ कैरेबियाई टीम के लिए अब तक 40 टेस्ट मुकाबले खेल चुका है जिसमें उन्होंने 124 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि अल्जारी जोसेफ से पहले टीम के युवा तेज गेंदबाज़ शमर जोसेफ भी चोटिल होने के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। यही वज़ह है अब कैरेबियाई टीम थोड़ी मुश्किलों में नज़र आ रही है। Squad Update Alzarri Joseph has been ruled out of the upcoming test series against India due to a lower back injury. After complaints of discomfort, scans revealed a degeneration of the previously resolved lower back injury. pic.twitter.com/k4DfzLb0e7 — Windies Cricket (@windiescricket) September 29, 2025 भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम Also Read: LIVE Cricket Scoreरॉस्टन चेज़ (कप्तान), जोमेल वार्रिकन (उपकप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानाज़, जॉन कैंपबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, जोहान लेने, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें